खरीफ सीजन की फसल अब अपने आखिरी चरण पर है. धान में बालियां आनी शुरू हो चुकी हैं और धान कटाई से पहले जो किसान कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं, जो धान कटाई में भी काम आएंगे और बाकी फसलों में भी काम आएंगे. उनके लिए शासन की ओर से मध्य प्रदेश कृषि विभाग ने राज्य के किसानों के लिए कृषि यंत्र अनुदान योजना के तहत आवेदन आमंत्रित किए हैं.
(18-09-2024) दिनांक 19 सितम्बर 2024 दोपहर 12 बजे से 29  सितम्बर 2024 तक कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर, स्वचालित रीपर कम बाइंडर, रोटोकल्टीवेटर, विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड), रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) एवं  श्रेडर/मल्चर के आवेदन पोर्टल पर आमंत्रित किये जा रहें है।  प्राप्त आवेदनों के आधार पर  दिनांक  30 सितम्बर 2024 को लॉटरी सम्पादित की जावेगी। 
आवेदन के साथ कृषक स्वयं के बैंक खाते से निम्नलिखित राशि का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) सम्बंधित जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बनवाकर जमा करना अनिवार्य होगा। धरोहर राशि के बिना आवेदन मान्य नहीं किया जायेगा। 
- कृषि यंत्र ट्रेक्टर चलित रीपर कम बाइन्डर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र  स्वचालित रीपर कम बाइंडर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र  रोटोकल्टीवेटर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र  रीपर (स्वचालित / ट्रेक्टर चलित)  हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र  मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन से कम) हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र श्रेडर/मल्चर हेतु राशि रू. 5000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
- कृषि यंत्र  विनोविंग फेन (ट्रेक्टर/मोटर ऑपरेटेड) हेतु राशि रू. 2000 /- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी)।
(19-09-2024) ("माँग अनुसारश्रेणी के यंत्रों हेतु आवेदन प्रक्रिया)
 - कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल के माध्यम से नवीन तकनीक के चिन्हित उन्नत कृषि यंत्रों पर "माँगअनुसार"  (ऑन डिमांडश्रेणी अंतर्गत अनुदान उपलब्ध कराने की सुविधा दी गई है। इस हेतु उन्नत कृषि यंत्र चिन्हित किये गये है। इन यंत्रों हेतु आवेदन प्रस्तुत किये जाने हेतु निम्नानुसार प्रक्रिया अपनाई जावेगी-

1. "माँगअनुसार श्रेणीके यंत्रों हेतु भी आवेदन सामान्य प्रक्रिया अनुसार ही किये जाने होंगें।  इन यंत्रों हेतु पृथक से लक्ष्य जारी नहीं कि‍ये जावेगे। 

2. इस श्रेणी अंतर्गत चिन्हित यंत्रों के लिए प्राप्त आवेदनों हेतु लॉटरी नहीं की जावेगी तथा उपलब्ध बजट के आधार पर संचालनालय स्तर से आवेदनों को अनुमोदित किया जायेगा। अनुमोदित होने पर कृषक का आवेदन पोर्टल पर चयनित कृषकों की सूची में प्रदर्शित किया जायेगा अनुमोदन की सूचना कृषक को एस.एम.एसके माध्यम से दी जायेगी।3. इस श्रेणी अंतर्गत अनुमोदित आवेदनों में डीलर चयन तथा आगे की समस्त प्रक्रियाएं तथा समयावधिलॉटरी उपरांत चयनित कृषकों की प्रक्रिया के सामान ही रहेगी।कृषको को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में निम्नानुसार कृषी यंत्रों को मांग अनुसार श्रेणी में रखा गया हैं। 
  • न्यूमेटिक प्लांटर 
  • बेलर
  • हैप्पी सीडर / सुपर सीडर
  • हे रेक / स्ट्रॉ रेक
  • हाइड्रॉलिक प्रेस स्ट्रॉ बेलर (ट्रेक्टर चलित)
(इच्छुक कृषक निर्धारित धरोहर राशि  रु.5000/- का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) बनवाकर इस श्रेणी अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।)

नोट:-

  • आवेदन प्रस्तुत करते समय आवेदकों को उपयुक्त राशि के बैंक ड्राफ्ट जो उनके जिले के सहायक कृषि यंत्री (देखने हेतु क्लिक करें) के नाम से बना कर स्कैन करके पोर्टल पर अपलोड करना होगा ।
  • "मॉंग अनुसारश्रेणी अंतर्गत दिए जा रहे कृषि यंत्रों के लिए कृषक अपने आवेदन अगली सूचना तक प्रस्तुत कर सकतें हैं। 
  • पंजीयन में डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) निश्चित राशि से कम का होने पर आवेदन अमान्य किया जाएगा। 
  • बैंक ड्राफ्ट केवल आवेदनकर्ता के नाम से तैयार कराकर प्रस्तुत करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन आवेदन निरस्त हो जाएगा।
आवेदन हेतु लिंक

आधार सत्यापन :: किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग (mpdage.org)

https://farmer.mpdage.org/Registration/AadharVerification

न्यूज़ सोर्स : ipm