महंगाई से परेशान राजस्थान के लोगों के लिए गहलोत सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। अलवर में एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि 1 अप्रैल 2023 से राजस्थान के BPL परिवारों को साल में 12 रसोई गैस सिलेंडर सिर्फ 500 रुपये में दी जाएगी। ये सुविधा सिर्फ उन लोगों के लिए है, जो गरीबी रेखा से नीचे और उज्ज्वला योजना में नामांकित लोग हैं। आपको बता दें कि अभी घरेलू गैस सिलिंडर की कीमत 1040 रुपये तक पहुंच गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि वो आगामी बजट में इससे जुड़ा प्रस्ताव पेश करेंगे और फिर पूरे प्रदेश में इसे लागू किया जाएगा। गहलोत ने कहा कि सरकार इस बारे में लाभान्वितों की श्रेणी का अध्ययन करवाकर इसे नए वित्तीय वर्ष यानी एक अप्रैल 2023 से लागू करेगी। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), आयकर विभाग व केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जैसे सभी संगठन आजकल खुद डर रहे हैं, ‘पता नहीं ऊपर से क्या आदेश आ जाए।’

 

 

 

न्यूज़ सोर्स : agncy