कलेक्टर हर्षिका सिंह ने अमलज्योति विद्यालय महाराजपुर के वार्षिक खेल उत्सव में सहभागिता की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में खेलों का अत्यधिक महत्व होता है। खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ एक टीम के रूप में समन्वय करने की शिक्षा भी देते हैं। अपने काम के प्रति ईमानदार रहें, अपने लक्ष्यों के प्रति प्रतिबद्ध रहें, सपने देखें एवं उनको पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करें। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद संपतिया उईके, प्राचार्य निर्मला मारिया, विद्यालय स्टॉफ, अभिभावकगण तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

श्रीमती सिंह ने कहा कि हमें जीवन में भी खेल के मैदान जैसे अनुशासन का पालन करना चाहिए। उन्होंने पालकों का आव्हान किया कि बच्चों को पर्याप्त अवसर प्रदान करें तथा उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए समुचित सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रदान करें। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद संपतिया उईके ने खेल से व्यक्तित्व का विकास होता है। खेलों से हमें नेतृत्व तथा प्रबंधन की क्षमता में वृद्धि होती है। इससे पूर्व कार्यक्रम के प्रारंभ में कलेक्टर हर्षिका सिंह ने विद्यालय का ध्वज फहराया तथा परेड की सलामी ली। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

न्यूज़ सोर्स : ipm