जन अभियान से जुड़कर वायुदूत बने बीएसडब्ल्यू के छात्र भूपेन्द्र
सफलता की कहानी- प्रस्तुतकर्ता- प्रेमनारायण सोनी -मेंटर सेक्टर 2
यह कहानी है एक छोटे से ग्राम के मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम की षिक्षा ग्रहण कर रहे विद्यार्थी किसान पूत्र अवधनारायण नागर के पुत्र भूपेन्द्र नागर कि जो अपने बाल्यकाल से ही प्रकृति के प्रति अथाह प्रेम के लिए जाने जाते हैं। वर्तमान में समाजसेवा की पढ़ाई करने एवं जन अभियान परिषद के साथ सेवा कार्य का मौका मिलने के बाद अपने इस कार्य को और गति मिली है। भूपेन्द्र नागर अब तक सैकड़ों पौधे लगा चुके हैं एवं उनका संरक्षण भी कर रहे हैं। आज जहां समुदाय में प्रकृति के प्रति संवेदना कम होती जा रही है इस बीच भूपेन्द्र की पहल सराहनीय है।
- पौधोपण स्थल संख्या जीवित अवस्था
- महावीर काॅलोनी 300 250
- कारीतलाई 400 370
- तामोट 30 20
- तजपुरा 40 30
- बासगेन 35 20
- खरी 30 20
- दिवटिया 22 18
- तारानगर 50 40
- गेहूंखेड़ा 25 20
- परखेड़ी 20 10
- टिगरिया 50 40
सरकार से मिल चुका है वायुदूत अवार्ड
सरकार के त्रिवेणी अभियान में सफलतम पौधरोपण कार्य हेतु भूपेन्द्र को वायुदूत अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। जन अभियान परिषद भी कई बार मंच से सम्मानित कर चुका है। बीएस डब्ल्यू पाठयक्रम के इस विद्यार्थी के कार्य को देखकर अन्य विद्यार्थी भी प्रकृति संरक्षण के कार्य में अब सहभागिता करने लगे हैं। भूपेन्द्र जन्मदिन , विवाह कार्यक्रम , से लेकर मृत्यु कार्यक्रम तक भूपेन्द्र हर कार्यक्रम में पौधे भेंट कर प्रकृति के संरक्षण का संदेश दे रहे हैं।