पंचायत चुनाव परिणाम में इस बार परिवर्तन की बयार बह रही है। अधिकतर जगहों पर नए लोगों पर जनता ने विश्वास जताया है। वार्ड सदस्य से लेकर जिला पार्षद तक के चुनाव में नए चेहरे चुन कर  आए हैं। पिछली पंचायतों के अलावा इस बार अलग ही विकास कार्य की उम्मीद जगी है। उम्मीद यह भी जगी है कि जो जीत कर  जन प्रतिनिधि  बने हैं वे ही विकास का खाका पंचायत में तैयार करें। 

भोपाल। ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत और जिला पंचायत के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन बुधवार को जंबूरी मैदान में आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रतिनिधियों को संबोधित करने के साथ ही स्थानीय विकास लक्ष्यों के वैश्विक संकल्प के बारे में जानकारी देंगे। कार्यक्रम में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री भूपेन्द्र सिंह, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल और सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मौजूद रहेंगी। उन्मुखीकरण प्रशिक्षण एवं सम्मेलन में प्रदेश की 23 हजार 12 पंचायतों के सरपंच, 52 जिला पंचायतों और 313 जनपद पंचायतों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। प्रशिक्षण निर्धारित नौ थीम - गरीबी मुक्त और आजीविका उन्‍नत पंचायत, स्वस्थ पंचायत, बाल हितैषी पंचायत, जल संतृप्त पंचायत, स्वस्थ और हरित पंचायत, आधारभूत संरचना वाली पंचायत, सामाजिक रूप से सुरक्षित पंचायत, सुशासन वाली पंचायत और महिला हितैषी पंचायत के आधार पर दिया जाएगा। 

न्यूज़ सोर्स : ipm