पी पी झा बने म:प्र: राज्य कर्मचारी संघ औबेदुल्लागंज ब्लॉक अध्यक्ष

रामगोपाल साहू बरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज (संवाददाता) मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ विकासखंड ओबैदुल्ला गंज के निर्वाचन कार्य हेतु श्री मान सिंह लोधी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ एवं श्री जगदीश प्रसाद शाक्या जिला संयोजक के निर्देशानुसार विकासखंड औबेदुल्लागंज का निर्वाचन सह निर्वाचन अधिकारी श्री जेपी मिश्रा पूर्व उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ रायसेन द्वारा संपन्न कराया गया । जिसमें श्री पी पी झा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कर्मचारी पुनः अध्यक्ष निर्वाचित किए गए ,, वही श्री हेमंत गुप्ता पीडब्ल्यूडी सचिव ,, श्री के एल शर्मा स्वास्थ्य विभाग कोषाध्यक्ष ,, श्री अजय गुप्ता पीडब्ल्यूडी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,, श्री राकेश दुबे शिक्षा उपाध्यक्ष,, श्री एच एच मोहनिया शिक्षा संगठन मंत्री,, एवं श्री चंदन सिंह राजपूत कृषि मंडी बोर्ड वरिष्ठ सदस्य निर्वाचित किए गए ,, निर्वाचन कार्यक्रम के अवसर पर श्री जेपी मिश्रा,, श्री राजेश गोयल,,श्री एच के हिनोतिया ,,श्री दिनेश मिश्रा,, करण सिंह,, अमर सिंह,, कुमारी भूमिका,,श्रीमती ज्योति राय,, मोहित,,अंकित आदि सहित कई कर्मचारी भी उपस्थित थे ।