बैतूल: स्वतंत्रता दिवस के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल 'हर घर तिरंगा' अभियान का असर साफ दिखने लगा है. मध्यप्रदेश के बैतूल के आठनेर में 78 बैल गाड़ियों पर तिरंगा लगाकर यात्रा निकाली गई. जिसमें केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके भी शामिल हुए. इस अनोखी तिंरगा यात्रा में बड़ी तादाद में किसान भी शामिल रहे जिन्होंने तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश दिया. केंद्रीय राज्य मंत्री बैलगाड़ी पर सवार होकर निकले तो उन्हें देखने के लिए सैकड़ों लोग सड़क पर खड़े रहे.

न्यूज़ सोर्स :