रायसेन में रॉयल अर्बन टाइगर को वन विभाग ने पकड़ा है. इस बाघ के मूवमेंट की वजह से 36 गांवों में पिछले चार महीने से दहशत फैली हुई थी. इसे पकड़ने के लिए 10 दिन जवानों ने कड़ी मेहनत की है.  रायसेन (Raisen) में तीन टाइगर रिजर्व की टीमें 10 दिन से आदमखोर रॉयल अर्बन टाइगर (Royal urban tiger) को पकड़ने के लिए रेस्क्यू में जुटी थीं. टाइगर को पकड़ने के लिए 5 हाथियों के साथ 150 जवान लगाए गए थे. इस बाघ ने एक शख्स की जान ले ली थी, जिसके बाद से 36 गांवों के लोग दहशत में थे

पिछले 10 दिनों से डीएफओ से लेकर एसडीओ और रेंजर जंगलों में रॉयल बाघ का रेस्क्यू करने में लगे गुरुवार को बाघ का मूवमेंट रायसेन शहर के पास स्थित सूरई के जंगल में बाघ को घेर कर दो इंजेक्शन से दो घण्टे में बेहोश कर बाघ का रेस्क्यू कर लिया है. एक महीने पहले नीमखेड़ा निवासी मनीराम जाटव का इसी बाघ द्वारा शिकार किया गया था।

बताया जा रहा है कि गुरुवार को बाघ का मूवमेंट रायसेन शहर के पास स्थित सूरई के जंगल में पता चला. इसके बाद टीमें पहुंचीं और बाघ को घेरकर दो इंजेक्शन से दो घंटे में बेहोश किया और रेस्क्यू को अंजाम दिया.

बताया जा रहा है कि गुरुवार को बाघ का मूवमेंट रायसेन शहर के पास स्थित सूरई के जंगल में पता चला. इसके बाद टीमें पहुंचीं और बाघ को घेरकर दो इंजेक्शन से दो घंटे में बेहोश किया और रेस्क्यू को अंजाम दिया.

1 व्यक्ति, गेंडा और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स : ipm