प्रस्फुटन समिति बिंजोर के सचिव बनें सरपंच, नलजल योजना की निगरानी कर रही समिति
मप्र जन अभियान परिषद औबेदुल्लागंज जिला रायसेन के सेक्टर चिखलोद की ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बिंजोर सेवा कार्य के साथ-साथ सरकार का सहयोग भी निरंतर कर रही है। यही कारण है कि समिति के सचिव बब्लू इक्के को ग्रामीणों ने कुशल नेतृत्व कौशल एवं विकास कार्य की समझ के कारण अपना सरपंच चुना है। यह समिति इन दिनों नवांकुर संस्था सेक्टर चिखलोद के कार्यक्रम समन्वयक बारेलाल नायक केमार्गदर्शन में ग्राम को आदर्शग्राम बनाने पर कार्य कर रहे है।
इन कार्य को मिल रही गति
समिति सरकार की नलजल योजना में पानी की बर्बादी न हो इस लिए प्रतिदिन नलजल योजना में आने वाले पानी के सप्लाई के दौरान कहीं पानी व्यर्थ तो नहीं बह रहा इस की निगरानी करती है साथ ही कर्हीं कोई नल की टोटी बंद करना भूल जाए तो उसे बंद कर जनता को पानी के महत्व को बताते हुए ऐसा नहीं होने देने की सीख देती है।
ग्राम कचरा प्रबंधन एवं पानी निस्तार की हो रही व्यवस्था
विगत तीन माह में सरपंच बनने के बाद प्रस्फुटन समिति के सचिव बब्लू इक्के जन अभियान परिषद के सामुदायिक नेतृत्व कौशल एवं अब तक सीखे गए समाजसेवा के अनुभव का पूरा उपयोग कर रहे है। सचिव के द्वारा ग्राम को हराभरा करने सड़क किनारे पौधरोपण एवं निस्तार के पानी , एवं पशुधन के गोबर की सही व्यवस्था हो इसलिए नापेड, सोखते गड्डों का निर्माण कर ग्राम को आदर्ष बनाने का प्रयास कर रहे हैं।
समिति के सचिव बब्लू इक्के कहते हैं, जन अभियान परिषद से जुड़ने के बाद ग्राम को एक आदर्श बनाने का सपना देख रहा था। जन अभियान परिषद की ब्लाक समन्वयक निशा बहेकर ने ग्राम को आदर्श बनाने को लेकर हमें मार्गदर्शन प्रदान किया हम समिति एवं पंचायत के सहयोग से ग्राम को एक आदर्श ग्राम बनाने पर कार्य कर रहे हैं जो जल्द सफलता में बदल जाएगा।