सफलता की कहानी- प्रस्तुतकर्ता-  प्रदीप परसाई, मेंटर
 मप्र सरकार द्वारा जन अभिययान परिषद के समन्वय में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम का असर जमीनी स्तर पर दिखने लगा है। विकासखण्ड औबेदुल्लागंज अंतर्गत नगर परिषद वार्ड क्रमांक एक ग्राम बिसनखेड़ा से बीएसडब्ल्यू की पढाई कर रहे छात्र विक्रम यादव अपने वार्ड को  माॅडल बनाने हेतु विशेष पहल की है। यह कार्य परामर्शदाता प्रदीप परसाई के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। 

कैसे बनी योजना
BSW छात्र विक्रम यादव ने बीएसडब्ल्यू पाठयक्रम को पढ़ने के बाद मन में ठाना कि क्यों न मुझे भी अपने वार्ड को सुन्दर, सुविधायुक्त एवं आदर्ष बनाने के लिए प्रयास किया जाए। इस संबंध में छात्र ने ब्लाक समन्वयक निशा  बहेकार एवं मेंटर  प्रदीप परसाई  के साथ ग्राम में बैठक का आयोजन किया।  बैठक में ग्राम के विकास पर योजना बनाई गई। सर्व समिति से ग्राम के विकास को लेकर सभी ने छात्र को हरसंभव मदद करने के आष्वाष्न दिया। इसके बाद छात्र द्वारा कार्य को गति प्रदान की जा रही है। 
निम्न कार्यो को करवाया गया सफल

 सरकारी स्कूल में कराई गई बिजली-पंखे की व्यवस्था

ग्राम की शासकीय माध्यमिक शाला बिसनखेड़ा में आजादी के 70 वर्षो बाद भी स्कूल में बिजली पानी एवं पंखे की व्यवस्था नहीं थी। छात्र ने इस कार्य को कराने के लिए सर्वप्रथम शासन-प्रषासन के साथ समन्वय कर इसकी जानकारी प्रदान करी। साथ ही एक प्रतिवेदन नगर परिषद को प्रदान कर इस कार्य को कराने तीन माह तक निरंतर नगर परिषद के अधिकारियों से संपर्क कर विजिट करवाया गया। परिषद ने प्रस्ताव बनाकर इस कार्य को कराने सहमति प्रदान की । अब ग्राम की स्कूल में शासन के सहयोग से बिजली पंखे एवं पानी की सुगम व्यवस्था हो गई है। अब जनता विक्रम के इस प्रयास की सराहना कर रही है। 
कचरा प्रबंध को लेकर छेड़ी पहल
  ग्राम कचरा प्रबंध को लेकर उचित व्यवस्था नहीं थी। ग्रामीण अपने घर के आगे एवं मुख्य मार्ग पर ही कचरा फेंक देते थे। छात्र ने ग्राम में सफाई अभियान को लेकर तीन माह तक कैंपेन कर सबसे पहले समुदाय को सफाई के प्रति जाग्रत किया। साथ ही श्रमदान कर ग्राम की नालियों की सफाई जन सहयोग से किया गया। ग्राम के घूड़ों की सफाई एवं सही जगह कचरा निस्तार करने के लिए जाग्रत किया गया। छात्र के इस कार्य को देखकर नगर परिषद ने वार्ड में अब कचरा गाड़ी भिजवाने की व्यवस्था कर दी है जो कि पहले यह व्यवस्था नहीं थी।  छात्र के इस पहल के बाद ग्राम में स्वच्छता की अलख जग गई है एवं जन समुदाय भी अब कचरा का सही प्रबंधन करना सीख गए हैं। 
पानी टंकी की हर माह करवा रहे सफाई
 ग्राम में नलजल योजना के तहत लगी पानी टंकी की पहले कई दिनों तक सफाई नहीं होती थी। छात्र ने इस कार्य को भी गंभीरता से लिया एवं इसकी सूचना नगर परिषद को दी। परिषद ने इस कार्य को कराने का आश्वासन दिया। कई दिनों तक परिषद द्वारा सफाई नहीं करने पर छात्र ने जन सहयोग से एक दिन स्वयं पानी टंकी को सफाई करने की पहल की। यह देखकर नगर परिषद ने इस कार्य को गंभीरता से लिया एवं अब परिषद हर माह टंकी की सफाई की जा रही इस कार्य की सराहना ग्रामीण कर रहे है। 

नेशनल  हाइवे से पूरे ग्राम तक स्टेट लाइट की करवाई व्यवस्था 
नगर परिषद के नेशनल हाइवे के इतने करीबी ग्राम होने के बाद भी स्टेट लाइट की व्यवस्था नहीं थी। बीएडब्ल्यू छात्र ने इस विषय को गंभीरता से लिया एवं इसे पूर्ण कराने का मन में ठानकर विगत तीन माह से नगर परिषद से संपर्क कर ग्राम में लाइर्ट व्यवस्था को लेकर आवेदन दिया। कई बार परिषद ने इसे कराने आनाकानी भी की लेकिन छात्र के प्रयास जारी रहे। परिषद ने छात्र की इस मांग को गंभीरता से लिया एवं वार्ड पार्षद के सहयोग से इस कार्य को पूर्ण कराया। अब पूरा ग्राम रात में दुधिया रोशनी  से जगमगा रहा है एवं छात्र की इस पहल की पूरा ग्राम सराहना कर रहा है। 
 

न्यूज़ सोर्स : ipm Live Media