मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्ब क्षमता बिकास की अवधारणा को साकार करते ग्राम के युबाओ द्वारा नवाचार कर भारत की संस्कृतिक बिरासत को सहेजने का प्रयास किया जा रहा है जन अभियान परिषद भोपाल द्वारा संचालित bsw msw की छात्राये विदिशा जिले की कुरवाई बिकासखंड मै अपने अपने प्रयोगशाला ग्राम मै संस्कार शिक्षा केंद्र संचालित कर रहे है जो बच्चों को भारतीय संस्कृति एबं संस्कारो की शिक्षा दे रहे है जिसमे बो रामायण की चौपईया  गायत्री मंत्र योग की शिक्षा दे रहे है साथ ही नशा मुक्ति नारी सम्मान और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ला रहे है ग्राम मथुरापुर से निकिता विश्वकर्मा लचायरा से रश्मि तिवारी भल बमोरा से रीना अहिरवार कुरवाई केथोरा से हरपाल राजपूत सिरावदा से निशा विश्वकर्मा बजीराबाद से शिवानी चढ़ार माला से अर्जुन सिंह कुशबाहा रिंकी दुबे ये सभी कुरवाई बिकासखंड के छोटे ग्रामो से नवाचार कर रहे है और समाज कल्याण के छेत्र मे काम कर रहे है l

न्यूज़ सोर्स : ipm