वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन एक नए अवतार में नजर आने वाली है। हालांकि अभी इसका परिचालन शुरू नहीं किया गया है लेकिन चेन्नई ते आईसीएफ में यह खड़ी है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का डिजाइन और इसका इंटीरियर काफी आकर्षक और इसमें विश्वस्तरीय यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. इस ट्रेन में USB चार्जिंग प्रावधान के साथ एकीकृत रीडिंग लाइट, सार्वजनिक घोषणा और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा है. इसके साथ ही दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय उपलब्ध कराए गए हैं. इसके अतिरिक्त, फर्स्ट एसी डिब्बे में यात्रियों के लिए गर्म पानी के शॉवर की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है.

क्या है लेटेस्ट अपडेट:

भारतीय रेल जल्द ही वंदे भारत ट्रेन के स्लीपर संस्करण को पेश करने की तैयारी कर रही है, जिसमें पहला सेट 20 सितंबर को बेंगलुरु की भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (BEML) से रवाना किया जाएगा. बता दें कि दिसंबर में वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की पहली सेवा शुरू होने की संभावना है. स्लीपर कोचों का उत्पादन इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF) द्वारा BEML के सहयोग से किया जा रहा है. 

दो महीने में ट्रैक पर होगी ट्रेन:

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि "वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की ट्रेनसेट का काम पूरे जोरों पर है और पहली ट्रेन दो महीने के भीतर ट्रैक पर होगी. सभी तकनीकी कार्य अंतिम चरण में हैं. यह ट्रेनसेट बीईएमएल लिमिटेड द्वारा बेंगलुरु में उनके रेल इकाई में निर्मित की जा रही है,"  साथ ही उन्होंने कहा कि ‘’इसका ढांचा उच्च गुणवत्ता वाले ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील से बनाई गई है, जिसमें क्रैश बफर्स और कपलर्स में क्रैशवर्थी तत्व शामिल है.’’

न्यूज़ सोर्स :