रूसी प्रतिनिधि को यूक्रेनी सांसद ने भरी महफिल में जमा दिए कई घूंसे
अंकारा । एक रुसी प्रतिनिधि को यूक्रेनी सांसद ने भरी महफिल में कई घूंसे जमा दिए। इस तरह का एक वीडियों इन दिनों खूब वायरल हो रहा है। रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग ने दोनों देशों के बीच तनाव को इस कदर बढ़ा दिया है कि उनके राजनयिक प्रतिनिधियों के बीच सरेआम मारपीट होने लगी है। सोशल मीडिया पर आये वीडियो में एक यूक्रेनी सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की को तुर्की की राजधानी अंकारा में एक सम्मेलन के दौरान एक अज्ञात रूसी प्रतिनिधि को घूंसा मारते हुए देखा जा सकता है। ये घटना तब हुई जब एक रूसी प्रतिनिधि ने यूक्रेन के सांसद के हाथ से उनके देश का झंडा छीन लिया। फिर तो गुस्से से आगबबूला हुए यूक्रेन के सांसद ने इस रूसी प्रतिनिधि को सबक सिखाया। मारपीट की ये कथित घटना गुरुवार को ब्लैक सी इकोनॉमिक कोऑपरेशन की संसदीय सभा की 61वीं महासभा के दौरान हुई। जहां काला सागर क्षेत्र के देश आर्थिक, तकनीकी और सामाजिक मुद्दों पर बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों को विकसित करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए एकत्र हुए।
ट्विटर पर एक राजनीतिक सलाहकार जेसन जे स्मार्ट द्वारा इस घटना के वीडियो की पोस्ट की गई क्लिप को शुक्रवार सुबह तक 30 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। सांसद ओलेक्जेंडर मारिकोव्स्की ने इस क्लिप को अपने फेसबुक अकाउंट पर भी पोस्ट किया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि शिखर सम्मेलन के दौरान एक अनाम रूसी प्रतिनिधि के मारिकोव्स्की के हाथ से उनके देश का झंडा जबरन छीन लिया। इसके बाद मारिकोवस्की ने झंडे को लेने के लिए जवाबी कार्रवाई में उसे धक्का देकर कई घूंसे मारे। कई लोगों के बीच-बचाव के बाद ये झड़प शांत हो सकी। गौरतलब है कि पिछले साल फरवरी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन पर हमले के फैसले के बाद से संघर्ष लगातार बढ़ता गया है।