पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक मामले में आरोप तय, गिरफ्तार
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप थोड़ी देर में न्यूयॉर्क के मैनहटन की अदालत में पेश हुए। उन पर 34 गंभीर आरोप लगाये गये हैं। सुनवाई के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने आरोपों को मानने से इनकार किया और Not Guilty बताते हुए केस लड़ने का फैसला किया। अमेरिका के इतिहास में पहली बार किसी पूर्व राष्ट्रपति पर आपराधिक मामले में आरोप तय हुए हैं। ये मामला साल 2016 के चुनाव प्रचार के दौरान पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स को 1.30 लाख डॉलर की रकम दिए जाने से जुड़ा है। करीब एक घंटे तक चली कार्रवाई के बाद ट्रंप कोर्ट से बाहर निकल आए।
अमेरिका के लंबे लोकतांत्रिक इतिहास में यह पहला मौका है, जब किसी पूर्व राष्ट्रपति पर औपचारिक तौर पर मुकदमा चलाने पर सहमति बनी है। ट्रंप के राजनीतिक करियर में उनके ऊपर यह बड़ा दाग लग गया है। अमेरिकी कानून के जानकारों का कहना है कि अगर उन्हें इस मामले में दोषी पाया जाता है तो उन्हें अधिकतम 4 साल कैद की सजा हो सकती है। इस बीच डोनाल्ड ट्रंप ने अपने खिलाफ चल रहे मामले को राजनीति से प्रेरित बताया है।