Traffic friend campaign -मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बनेंगे इंस्पेक्टर
इन्दौर। BJP के कदावर नेता एवं मंत्री कैलाश विजयवर्गीय इन दिनों समाज के साथ मिलकर अनेकों कैपेंन चला रहे हैं। पौधरोपण का विश्व रिकॉर्ड हो या फिर सरकार की विभिन्न योजनाओं के लिए अभियान सभी में वे अपनी अलग छवी बनाते दिख रहे हैं। इस कार्य में इन्दौर के महापौर पुश्पमित्र भार्गव भी पूरा साथ दे रहे हैं। इस बार महोपौर के नेतृत्व में ट्रैफिक मित्र अभियान की शुरुआत की षुरूआत की गई है। इस अभियान में मत्री विजवर्गीय समाजसेवियों एवं स्टूडेंटों के साथ ट्रैफिक स्पेक्टर की भूमिका में इन्दौर की गलियों में ट्रैफिक व्यवस्था संभालते नजर आएंगे ।
ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत शहर के करीब 1000 से ज्यादा छात्र, डॉक्टर, वकील, समाजसेवी, पत्रकार और विभिन्न वर्गों के नागरिक शहर के तमाम चौराहों पर ट्रैफिक संभालने के लिए उतरेंगे. वहीं अभियान में कैलाश विजयवर्गीय समेत शहर के तमाम जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी ट्रैफिक मित्र की तरह ही सप्ताह में एक दिन ड्यूटी करने की घोषणा की है।
मैं हूं ट्रैफिक मित्र
इस अभियान के अंतर्गत शनिवार और रविवार को शाम 5:30 बजे से 8:30 बजे तक शहर के व्यस्ततम चौराहों पर डॉक्टर, वकील, छात्र और समाजसेवी ट्रैफिक की व्यवस्था संभालेंगे. इस दौरान वह लोगों को हेलमेट लगाने के अलावा कार में सीट बेल्ट लगाने के लिए भी प्रेरित करते नजर आएंगे।
ट्रैफिक टॉक शो
ट्रैफिक मित्र अभियान के तहत स्कूल व कॉलेज में साल भर में करीब 48 प्रतिशत सत्र आयोजित होंगे. इन सत्रों में पुलिस के आला अफसर के अलावा ट्रैफिक से जुड़े अधिकारी व परिवहन विभाग के अधिकारी छात्रों को टॉक शो के जरिए बेहतर ट्रैफिक के उपायों पर संवाद करेंगे. जिससे की शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर पर ही छात्र-छात्राओं में ट्रैफिक के पालन की भावना विकसित हो सके.
ट्रैफिक मीटिंग
अभियान के इस कार्यक्रम के तहत 1 साल में 24 मीटिंग आयोजित होगी। जिसमें महापौर शहर के अलग-अलग वर्गों और जन संगठनों से चर्चा करके ट्रैफिक मित्र अभियान में उनकी भागीदारी तय करेंगे. इसमें अलग-अलग वर्गों के लोगों की भूमिका पर भी चर्चा होगी।
नो हेलमेट नो एंट्री अभियान
इस अभियान के अंतर्गत शासकीय कार्यालय और निजी संस्थानों में हेलमेट लगाकर नहीं आने वाले लोगों को कार्यालय में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। इसके अलावा इस नियम का उल्लंघन करने पर नगर निगम संबंधित अधिकारी उस व्यक्ति के खिलाफ उसके विभाग को कार्रवाई के लिए भी अनुरोध कर सकेगा।