आज करीब 7 घंटे भोपाल में रहेंगे पीएम मोदी
भोपाल । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने शनिवार को भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है। प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी।
वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।
साढ़े तीन हजार पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात
प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर पुलिस की तैयारियां करीब-करीब पूरी हो गई हैं। साढ़े तीन हजार के करीब पुलिस बल तैनात कर दिया है। अभी तक एसपीजी की अगुआई में तीन रिहर्सल हो चुके हैं। इसमें जो खामियां मिली थीं, उनको दुरुस्त कर दिया गया है। जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से पीएम मोदी के कार्यक्रम का नया प्लान जारी किया गया है। इसके तहत अब प्रधानमंत्री किसी स्वागत कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। पीएम मोदी शनिवार सुबह सवा नौ बजे के करीब भोपाल आएगे और शाम सवा चार बजे के करीब भोपाल से रवाना होंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम में बदलाव एसपीजी की मुताबिक ही होगा। पीएम के भोपाल आगमन के दौरान जिन राजनेताओं से उनकी मुलाकात होगी, उनकी सूची एसपीजी को दे दी गई है। उसके अलावा कोई और नेता उनसे नहीं मिल सकेगा। करीब 25 आइपीएस अधिकारी उनकी सुरक्षा में तैनात किए गए हैं।