प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार नहीं
भोपाल । मौसम प्रणालियों के निष्क्रिय होते ही अब प्रदेश में बारिश और ओलावृष्टि के आसार नहीं हैं। वर्तमान में प्रदेश के कई जिलों में हल्के बादल छाए रहेंगे। आज से प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी होने की संभावना है। बादलों के कारण एक-दो तापमान के बढ़ने की गति धीमी रहेगी लेकिन बढ़ोत्तरी का क्रम लगातार चलेगा और एक सप्ताह में प्रदेश के सभी जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार हो जाएगा। इससे प्रदेश में तेज गर्मी पड़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश में अप्रैल अंत तक तीखी गर्मी का असर देखने को मिल सकता है। 15 अप्रैल के बाद अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंच सकता है। वर्तमान में पड़ोसी राज्य राजस्थान में भी तापमान कम है। इस वजह से पश्चिम से आने वाली हवाएं भी गर्म नहीं हैं। इससे भी तापमान नहीं बढ़ रहा है। अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी मंगलवार से ही देखने को मिलने लगेगी। मौजूदा स्थिति को देखते हुए कई जिलों में बादल इसी तरह से बनें रहेंगे। बादल बने रहने और वातावरण में नमी के असर से बीच–बीच में कुछ जगहों पर स्थानीय बादलों के असर बूंदा-बांदी हो सकती है, लेकिन मुख्यत: धूप तपने और तापमान बढ़ने का क्रम ही नजर आएगा। जल्द ही राजस्थान और गुजरात में तापमान बढ़ने से पश्चिम से गर्म हवाओं के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा जिससे तापमान में तेजी से बढ़त होगी।मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्व वरिष्ठ मौसम विज्ञानी अजय शुक्ला ने बताया कि अप्रैल माह में एक सप्ताह में मध्य प्रदेश में दो ट्रफ लाइन बनी। उनमें से एक का असर अभी भी बना हुआ है। इस वजह से बादल मौजूद है।