महराजगंज। सिन्दुरिया क्षेत्र के एएनएम सेंटर चिउटहा में बिना शादी किए एक किशोरी के जन्मे बच्चे की खरीद-फरोख्त के आरोप की जांच शुरू हो गई। सीएमओ के निर्देश पर एसीएमओ के नेतृत्व में चार सदस्यीय टीम जांच करने पहुंची। जांच टीम ने एएनएम व दाई के बयान लिए। इसके बाद प्रसव पीड़िता किशोरी की दादी का भी बयान दर्ज किय। जांच टीम ने सेंटर पर भर्ती करने व प्रसव आदि की सूचना की जांच-पड़ताल की। एसीएमओ ने कहा कि जांच जारी है। तीन चार दिनों में रिपोर्ट भेज दी जाएगी।
बता दें चिउटहा एएनएम सेंटर पर बीते 30 अक्टूबर को सुबह किशोरी की डिलीवरी हुई थी। एएनएम ने सुरक्षित ढंग से स्वस्थ्य बच्ची का प्रसव कराया गया। बताया जा रहा है किशोरी बिन ब्याही मां गई। परिजन बच्ची को अपने साथ नहीं ले जाना चाह रहे थे। आरोप है कि वह बच्ची को एएनएम सेंटर पर ही छोड़ कर चले गए। उसके बाद शिशु की खरीद-फरोख्त की कोशिश का आरोप लगा है। 
सूचना पर डायल-112 की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। कुछ बाद परिजन बच्ची को लेकर चले गए। इस मामले में एएनएम ने बच्ची के बेचने के आरोप को झूठा बताया था। उसका कहना है कि प्रसव पीड़ित किशोरी, उसकी मां, चाची व अन्य परिजनों ने हस्ताक्षर व अंगूठा लगाकर बयान दिया है कि बच्ची को वह अपने साथ ले गए हैं। एएनएम चिउटहा चौकी इंचार्ज को पत्र भी देकर बच्ची के बेचने के आरोप को झूठा बताया है। 
इस मामले में सीएमओ के निर्देश पर सिसवा सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने भी जांच की थी। सिसवा ब्लॉक के चिउटहा एएनएम सेंटर पर प्रसव के बाद शिशु की खरीद-फरोख्त के आरोप को लेकर जांच की जा रही है। किशोरी की दादी का भी बयान लिया गया है। बयान के बाद बच्चा बेचने का कोई प्रकरण सामने नहीं आया है। सभी बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट तीन चार दिनों में सीएमओ को भेज दी जाएगी।