टीचर्स डे से पहले बच्चे को सिखाएं ये अच्छी बातें

टीचर और छात्र का रिश्ता सबसे अनमोल होता हैI वे दोनों ही अपना सबसे ज्यादा समय एकदूसरे के साथ बिताते हैंI कभी टीचर के डांटने पर बच्चे उनसे रूठ जाते हैं तो कभी प्यार करने पर खिलखिला उठते हैंI टीचर और छात्र के बीच की बॉन्डिंग को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी केवल इन दोनों लोगों की ही नहीं होती है, बल्कि पेरेंट्स की भी होती है कि वे अपने बच्चे को अच्छी-अच्छी बातें सिखाएं ताकि वह टीचर से डरने के बजाए टीचर के साथ अपनी बॉन्डिंग को मजबूत बना सकेI
जैसा कि आप जानते ही हैं कि हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता हैI इसलिए आप टीचर्स डे से पहले बच्चे को ये बातें जरूर सिखाएं ताकि वह टीचर्स डे पर अच्छी आदतों से अपने टीचर को खुश कर सकेI
टीचर का अभिवादन करना सिखाएं
Teach to greet the teacher
टीचर का अभिवादन करना एक अच्छी आदत है, जो बताता है कि बच्चा अपने टीचर का सम्मान करता हैI इसलिए आप अपने बच्चे को सिखाएं कि टीचर को सम्मान देने के लिए उनका अभिवादन करना क्यों जरूरी हैI ऐसा करना सिर्फ क्लासरूम के अंदर ही जरूरी नहीं है बल्कि उसे जब भी और जहाँ भी टीचर मिलें, उनका अभिवादन पूरे दिल से करना चाहिएI
गलती से भी कभी टीचर का मजाक ना बनाए
Never make fun of the teacher
आजकल के बच्चे मस्ती मजाक में यह भूल जाते हैं कि वे क्या गलत कर रहे हैं और उन्हें क्या नहीं करना चाहिएI अपने बच्चे को बताएं कि वह कभी भी गलती से भी अपने टीचर का मजाक ना बनाएंI ऐसा करने से टीचर का अपमान होता है और ऐसा करने वाले बच्चे को टीचर कभी भी पसंद नहीं करते हैंI
टीचर की बात ध्यान से सुने
Listen to the teacher carefully
आप अपने बच्चे के मन में यह बात डालें कि टीचर भी उनके पेरेंट्स की तरह ही होते हैं और वे जो भी कहते हैं उनकी भलाई के लिए ही कहते हैंI अगर टीचर उन्हें कभी डांटते हैं या फिर उन्हें कोई ऐसी बात कहते हैं, जो सुनकर अच्छा नहीं लगता है तो वे बातों को अनदेखा करने के बजाए, उनकी बातों पर ध्यान दें और यह समझने की कोशिश करें कि टीचर उन्हें क्या समझाना चाहते हैंI
टीचर की मदद करना सिखाएं
बच्चों को ऐसा लगता है कि टीचर्स को उनकी मदद की क्या जरूरत है, उन्हें तो हर चीज़ आती हैI लेकिन आप अपने बच्चे को समझाएं कि टीचर्स को भी मदद की जरूरत पड़ती हैI उन्हें हमेशा टीचर की मदद करने के लिए खुद से पहल करना चाहिएI ऐसा करने से टीचर और बच्चे को साथ में समय बिताने का मौका मिलता है और बच्चे इस दौरान नई चीजें भी सीखते हैं, जिससे उन्हें अच्छा इन्सान बनने में मदद मिलती हैI
टीचर को थैंक्यू कहना सिखाएं
आप अपने बच्चे को सिखाएं कि वह अपनी टीचर को पढ़ाने और अच्छी बातें सिखाने के लिए हमेशा थैंक्यू जरूर कहेI बच्चे के ऐसा करने से टीचर को बहुत अच्छा लगता है और उन दोनों के बीच की बॉन्डिंग भी मजबूत होती हैI