क्रिकेट के धुरंधर भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की फैन लगभग पूरी दुनिया है लेकिन सचिन इन दिनों एक 13 साल की बच्ची के फैन हो गए हैं।  ये बच्ची राजस्थान की रहने वाली है, जिसका वीडियो सचिन में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किया। इसके साथ ही सचिन तेंदुलकर ने राजस्थान की बेटी की तारीफ भी की और पूर्व क्रिकेटर जहीर खान से तुलना की।

 सचिन तेंदुलकर ने जिस बच्ची का वीडियो शेयर किया है, वह इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है। वीडियो में नजर आ रही बच्ची का नाम सुशीला मीणा है।

कौन हैं सुशीला मीणा
सुशीला मीणा राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले के धरियावद तहसील के गांव रामेर तालाब पिपरिया की रहने वाली है। वीडियो में स्कूल ड्रेस में नजर आ रहीं सुशीला पांचवी कक्षा की छात्रा हैं। इस वीडियो को इसलिए पसंद किया जा रहा है क्योंकि सुशीला विकेट लगाकर गेंदबाजी करती दिख रही हैं।
स्कूल की क्रिकेट प्रतियोगिता में खेलती हैं सुशीला
सुशीला क्रिकेट की शौकीन हैं। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाली सुशीला के माता-पिता मजदूरी और खेती से जीविका चलाते हैं। सुशीला का पिता का नाम रतनलाल पागजी और मां शांति बाई मीणा हैं। वह स्कूल स्तर पर होने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेती रहती हैं। सुशीला 130 से 135 किमी प्रति घंटे से गेंदबाजी करती हैं।

सुशीला के पिता के मुताबिक, उनकी बेटी में क्रिकेट की समझ कोच इश्वरीलाल के कारण आई। वह नहीं जानती कि तेंदुलकर कौन हैं। उनके पास न तो टीवी है और न ही ऐसा कोई माध्यम जिससे वह क्रिकेट देख सकें। सुशीला ने क्रिकेट के बारे में सिर्फ अपने कोच से सुना जो उसे गेंदबाजी सिखाते हैं। 

9 लोग, लोग मुस्कुरा रहे हैं और पाठ की फ़ोटो हो सकती है

न्यूज़ सोर्स :