इंदौर। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया (आइसीएआइ) ने मंगलवार सुबह सीए फाइनल के परिणाम जारी किए। देश में दूसरे स्थान पर आई इंदौर की शिखा जैन को जैसे ही इसकी जानकारी मिली वे अपने बहन के साथ भगवान के दर्शन करने मंदिर गए।शिखा को 800 में से 617 अंक प्राप्त हुए। वहीं दिल्ली के हर्ष चौधरी देश में प्रथम स्थान पर है। उन्हें 800 में से 618 अंक प्राप्त हुए है। शिखा हर्ष से मात्र एक अंक पीछे रह गई।

सीए फाइनल में देश में दूसरे स्थान पर आने वाली शहर की शिखा का कहना है कि मैं परीक्षा को लेकर तनाव नहीं लेती हूं। बस यह ध्यान रखती हूं कि जो भी काम कर रही हूं उस पर पूरा ध्यान केंद्रित रहे। पिछले छह महीने से रोजाना आठ से 10 घंटे सीए फाइनल की तैयारी कर रही थी। इस बीच इंटरनेट मीडिया से दूरी बनाई रखी। बाहर के खाने से भी इस बीच दूरी बनाकर रखी। मंगलवार सुबह जैसे ही पता लगा कि मुझे देश में दूसरा स्थान मिला तो बड़ी बहन सीए दिशा जैन के साथ मंदिर दर्शन करने आई हूं। मैं अब बेहतर आइआइएम से मैनेजमेंट की शिक्षा प्राप्त करना चाहती हूं। इस बीच सीए प्लेसमेंट प्रक्रिया में भी शामिल होंगी। बहन दिशा ने भी इंदौर से सीए किया है और वे इस समय हिंदुस्तान यूनिलीवर में सीए है। उन्होंने बताया कि शिखा स्कूल के समय से ही पढ़ाई को लेकर गंभीर रही है। सीए की परीक्षा कठिन होती है इसलिए अनुशासन बनाए रखने की भी बहुत जरूरत होती है, जिसका पालन शिखा ने किया।

न्यूज़ सोर्स : ipm