भोपाल से लापता उमरिया के एसआई दिल्ली में मिले
भोपाल। ट्रैनिंग के लिये भोपाल आने के बाद अचानक से लापता हुए उमरिया जिले के स्पेशल ब्रांच में पदस्थ पुलिस इंस्पेक्टर संतोष कुमार उद्दे को उनके परिवार वालो ने आखिरकार खोज निकाला है। परिवार वालो को एसआई दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन के बाहर घूमते नजर आये। बताया गया है कि उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। परिवार वाले उन्हें उमरिया लेकर आ गए हैं। मामले में जानकारी के अनुसार डिंडौरी में फॉरेस्ट कॉलोनी के रहने वाले विवेक मरावी ने उमरिया थाने में आवेदन देते हुए बताया था कि उनके मामा संतोष कुमार उद्दे उमरिया में जिला विशेष शाखा में विशेष शाखा प्रभारी (निरीक्षक) के पद पर पदस्थ हैं। 19 मार्च 2023 को संतोष दो दिन की ट्रैनिंग के लिये भोपाल गए थे। भोपाल में 20 और 21 मार्च को उनकी ट्रैनिंग थी। 20 मार्च को संतोष की पत्नी सुमंत्रा की दोपहर करीब 2 बजे उनसे बातचीत हुई थी, इसके बाद से संतोष का फोन बदं आने लगा। उनका बैग भी भोपाल के ट्रेनिंग सेंटर में रखा हुआ था, जॉच में उनके मोबाइल की आखिरी लोकेशन भी भोपाल में मिली थी। बताया गया है कि भोपाल पुलिस में पदस्थ उनके परिचित पुलिसकर्मी किसी मामले की पड़ताल के सिलसिले में दिल्ली गए हुए थे। वहां रेलवे स्टेशन के बाहर लापता पुलिस इंस्पेक्टर संतोष के हुलिए का एक व्यक्ति नजर आया। बाद में पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज चैक किए, जिसमें संतोष दिखे। इसके बाद टीम ने उनके परिवार वालो को यह जानकारी देते हुए स्टेशन के आसपास नजर रखने के लिए कहा। अगले दिन संतोष स्टेशन के पास ही घूमते हुए मिल गए।