मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की शुरुआत हो चुकी है. मंत्रालयों के बंटवारे के बाद सबसे ज्यादा फोकस अब अगले 100 दिनों के एजेंडा पर है. कृषि मंत्रालय ने अगले 100 दिनों का एजेंडा भी जारी कर दिया है. इससे खास नजरें 2-3 सेक्टरों पर बनी हुई हैं, इनमें एग्री, FMCG और शुगर शेयरों पर खास फोकस है. मोदी सरकार ने अपनी नए कार्यकाल के साथ ही रूरल थीम पर कई फैसले लिए हैं, जो सेक्टर के लिए बढ़िया आउटलुक तैयार कर रहा है. 

मध्य प्रदेश के 4 बार मुख्यमंत्री रह चुके शिवराज सिंह चौहान को कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री बनाया गया है. उनके नेतृत्व में जो 100 दिनों का एजेंडा पेश किए गया है, उसकी कुछ खास बातें ये हैं-

खाद्य तेल और दालों में आत्मनिर्भर बनेगा देश
2027 तक दलहन के मामले में आत्मनिर्भरता के लिए नई पॉलिसी
खाद्य तेल का इंपोर्ट घटाने पर है फोकस
इथेनॉल सप्लाई बढ़ाने पर फोकस
उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकारी प्रोत्साहन और SoPs
किसानों को राज्य की योजना का भी पूरा लाभ
दाल के लिए नए देशों में कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए सरकार अन्य मंत्रालयों के साथ आगे बढ़ रही है

न्यूज़ सोर्स : ipm