अपराधों को रोकने के बजाय, माल छाप रही सिवनी पुलिस, मीडिया में छप रही खबरों से कोतवाली पर उठ रहे सवाल

भोपाल। मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव की सुशासन व्यवस्था एवं अपराध मुक्त मप्र व्यवस्था पर सिवनी जिले की नगर कोतवाली पानी फेर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट की माने तो क्षेत्र में अपराधिक मामलों पर लगाम कम अपराधों से पुलिस वालों का खूब इंतजाम होने की बात जनता में फैल रही है।
मीडिया रिपोर्ट एवं जनता की माने तो सिवनी थाना क्षेत्र अपराधिक घटनाओं का गढ़ बनता जा रहा है। जुआ, सट्टा एवं शराब ,तस्करी का कारोबार बढ़ता जा रहा है, वहीं पुलिस पर अपराधियों को बचाने धारा बदलने एवं आरोपियों के जेवर गिरवी रखने तक की खबरें आम नागरिकों में चर्चा का विषय बनीं हुई है। ऐसी स्थिति में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं कि पुलिस स्वयं अपराध पैदा कर वसूली का रास्ता बना रही है या फिर अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है।
थाने में कई दिनों से जमे हैं पुलिसवाले
नगर के नागरिकों की माने तो थाने में कई आरक्षक थानेदार के कृपा पात्र बने हुए हैं, एक आरक्षक पर तो तबादला होने के बाद भी सिवनी थाने में ही जमे रहने का आरोप है। ऐसी स्थिति में आरोप लगाए जा रहे हैं कि पुलिस के कुछ आरक्षकों ने नगर में अपनी पैठ जमा ली है एवं अपराधों को न रोककर आरोपियों से वसूली का नया धंधा पैदा कर दिया है। नागरिकों ने ऐसे पुलिस आरक्षकों को तुरंत हटाकर ईमानदार पुलिस कर्मियों को थाने में पदस्थ करने की अपील की है।