गांव की चौपाल में कलेक्टर , अवैध कब्जे तुरंत हटाओ

कलेक्टर सोनिया मीना ने गुरूवार को सिवनी मालवा तहसील की ग्राम पंचायत शिवपुर, चापड़ाग्रहण, अर्चनागांव, रीछी आदि का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होनें ग्राम पंचायत भवन, शासकीय विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ ही वहां उपस्थित ग्रामवासियों की समस्याए भी सुनी एवं संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करनें के निर्देश दिये। कलेक्टर नें भ्रमण के दौरान कहा कि शासन द्वारा गरीबी उन्मूलन के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। सभी पात्र हितग्राहियों को इन योजनाओं का लाभ मिले यह सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। आधार एवं समग्र ई केवायसी के शतप्रतिशत प्रकरणों का निराकरण किया जाए।
ग्राम पंचायत चापडा़ग्रहण में एप्रोच रोड बनाने प्रस्ताव देने के निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत चापड़ा ग्रहण में शासकीय गौशाला तक एप्रोच रोड बनवाने के लिए शासन को सुदूर सड़क योजना के अंतर्गत कार्य करवाने के लिए अनुमति प्राप्त करने के लिए सी.ई.ओ जनपद श्रुति चौधरी को एस्टीमेट बनाकर विशेष अनुमति के लिए प्रेषित करने के निर्देश दिए। ग्राम पंचायत सचिव के पास दो ग्राम पंचायत का प्रभार होने के संबंध में कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है कि संबंधित ग्राम पंचायत में सचिव किस दिवस को उपस्थित रहेंगे इसकी जानकारी उनके दूरभाष नंबर के साथ ग्राम पंचायत भवन के बाहर चस्पा करवाएं। जिससे आमजन को सुविधा हो सके।
कलेक्टर द्वारा राजस्व महा अभियान 2.0 अंतर्गत किए गए कार्यों की समीक्षा भी की गई। उन्होंने उपस्थित ग्रामवासियों से सीमांकन, नामांतरण, नक्शा तरमीम आदि की जानकारी ली। बीपीएल कार्ड के लंबित प्रकरणों के लिए सीईओ जनपद को निर्देश दिए की परीक्षण कर नियमानुसार पात्र हितग्राही को लाभ दिलवाया जाना सुनिश्चित करें। शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं का लाभ केवल जरूरतमंद एवं पात्र हितग्राहियों को ही मिले इसे सुनिश्चित करें तथा किसी भी गलत आदमी को लाभ न मिले इस बात का भी विशेष तौर पर ध्यान रखें। जिन हितग्राहियों के फिंगरप्रिंट एवं बायोमेट्रिक मैच न होने के कारण ई केवाईसी नहीं हो पा रही है ऐसे हितग्राहियों के लिए विशेष कैंप लगाकर आधार केंद्र से समन्वय कर आंखों का स्कैन करवाकर ई केवाईसी करें। कलेक्टर ने आयुष्मान कार्ड, संबल योजना अंतर्गत पंजीकरण के प्रकरणों को कैंपिंग मोड में निराकृत करने के निर्देश जनपद सी ई ओ श्रुति चौधरी को दिए तथा नरेगा के तहत प्रगतिरत कार्य के संबंध में भुगतान की स्थिति की जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि नरेगा के तहत जितने भी कार्य पूर्ण हो चुके हैं उनमें आवश्यक रूप से सीसी करवाई जाए। कलेक्टर ने राजस्व महा अभियान 2.0 के तहत ग्राम पंचायत में आने वाले राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने पटवारी से ई केवाईसी, नक्शा तरमीम, नामंतरण बटवारा आदि राजस्व प्रकरणों की जानकारी प्रस्तुत करने के लिए पटवारी को निर्देशित किया। ग्राम वासियों द्वारा बताया गया कि उनके राजस्व रिकॉर्ड में नाम तथा इसी प्रकार की अन्य छोटी-छोटी त्रुटियां हैं जिन्हें दुरुस्त किया जाना है। कलेक्टर ने उक्त समस्या में संज्ञान लेते हुए नायब तहसीलदार नितिन राय को निर्देशित किया कि अभिलेख दुरस्तीकरण की उक्त समस्याओं के निराकरण के लिए कार्रवाई करें। ग्राम वासियों द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया कि ग्राम में एक आंगनबाड़ी केंद्र का भवन जर्जर हो चुका है एवं उस भवन की छत भी कमजोर हो चुकी है। तत्संबंध में कलेक्टर द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित डेहरिया को निर्देशित किया कि उक्त संबंध में कार्रवाई करते हुए सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी किया जाए तथा उक्त आंगनबाड़ी भवन को किसी अन्य स्थान पर स्थानांतरित कर संचालित किया जाए तथा आंगनबाड़ी केंद्र की जांच करने के लिए लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर से सर्वे भी करवाया जाए। कलेक्टर द्वारा ग्राम में डेंगू के प्रकरण की भी समीक्षा की गई जिस पर सचिव द्वारा जानकारी दी गई कि गांव में इस प्रकार के प्रकरण अभी नहीं है। कुछ संदिग्ध प्रकरणों में मरीजों की जांच जिला स्तर पर करवाई गई थी जो की डेंगू नेगेटिव मिले।
कलेक्टर ने माध्यमिक शाला चापड़ाग्रहण का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित विद्यार्थियों की कम उपस्थिति के संबंध में कलेक्टर द्वारा पूछे जाने पर प्राचार्य द्वारा बताया गया कि क्षेत्र में मेले एवं पर्व का दिन होने के कारण आज काम बच्चे विद्यालय में उपस्थित हुए हैं। माध्यमिक शाला अंतर्गत प्राचार्य एवं तीन शिक्षकों में से 2 शिक्षक उपस्थित थे एवं एक शिक्षक एफएनएल प्रशिक्षण में जाने के कारण अनुपस्थित होना बताया गया। कलेक्टर ने दूसरी कक्षा के विद्यार्थी को किताब से पाठ का वचन नही किए जाने के संबंध में असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिक्षा प्रदान किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्राचार्य को निर्देशित किया को इस संबंध में उनको भी स्वयं विश्लेषण करने की आवश्यकता है।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत शिवपुर के निरीक्षण के दौरान नलजल योजनांतर्गत सड़क रेस्टोरेशन न किये जाने पर संबंधित ऐजेंसी को नोटिस जारी करने के दिए निर्देश
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत शिवपुर के निरीक्षण के दौरान उपस्थित पटवारी से राजस्व महा अभियान 2.0 के संबंध में लक्ष्य अनुरूप निराकृत प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में पंचायत की कार्य प्रगति पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी दो हफ्तों में 50 दिवस से अधिक की समस्त शिकायतों का निराकरण किया जाए। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देशित किया है कि ग्रामों में समग्र ई केवाईसी तथा आधार ई केवाईसी के संबंध में आवश्यक जानकारी का व्यापक रूप से प्रचार करें तथा लोगों को यह भी बताएं कि ई केवाईसी नहीं करवाने के कारण शासन की विभिन्न योजनाओं के लाभ से उन्हें वंचित होना पड़ेगा। इसलिए सभी लोग समग्र तथा आधार ई केवाईसी आवश्यक रूप से करवाएं। उन्होनें पीएम आवास, 15वें वित तथा नरेगा आदि अंतर्गत प्रगतिरत कार्य की समीक्षा भी की। ग्राम पंचायत शिवपुर में आंगनवाड़ी केन्द्र पर व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री ललित डेहरिया को निर्देशित किया तथा यह भी निर्देश दिए की आंगनवाड़ी केन्द्रों के पोषण ट्रैकर की जानकारी भी प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें। ग्राम वासियों द्वारा नल जल योजना के क्षतिग्रस्त सड़कों का रेस्टोरेशन न करने के संबंध में कलेक्टर को अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा संबंधित एजेंसी को नोटिस जारी किए जाने के लिए एसडीएम सरोज परिहार को निर्देशित किया गया तथा यह भी निर्देश दिए गए की एसडीओ पीचिई को भी इस संबंध में जवाब प्रस्तुत करने के लिए पत्र प्रेषित किया जाए। सीईओ जिला पंचायत को निर्देशित किया गया है कि उक्त संबंध में रिपोर्ट तैयार कर जिला पंचायत सीईओ को प्रस्तुत किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सी एच सी शिवपुर में डॉक्टरों की उपस्थिति के दिन निर्धारित कर उसकी जानकारी आम लोगों की सुविधा के लिए सी एच सी के बाहर चस्पा करवाने के लिए बी एम ओ को निर्देशित किया।
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रीछी में लगाई चौपाल
कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रीछी में चौपाल लगकर ग्रामीणों की समस्योओं को सुना और यथा संभव निराकरण के निर्देश दिये। इससे पूर्व कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रीछी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला कोलगांव के निरीक्षण के दौरान शाला के पुराने जर्जर भवन की संरचनात्मक स्थिरता रिपोर्ट की जांच करवा कर जर्जर भवन को गिरवाए जानें की कार्यवाही की जाने के निर्देश दिए। साथ ही साथ नए भवन का भी एस्टीमेट तैयार कर स्कूल शिक्षा विभाग को भेजे जाने के लिए निर्देश दिए। कलेक्टर ने शाला के दूसरी कक्षा के विद्यार्थी का हिंदी भाषा में पाठ वचन में पर्याप्त प्रवाह न होने पर असंतोष व्यक्त किया। कलेक्टर ने वहां उपस्थित प्राचार्य को निर्देश दिए कि बच्चों के शैक्षणिक स्तर को सुधारने पर विशेष ध्यान दिया जाए। कलेक्टर ने वहां उपस्थित ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं के संबंध में में जानकारी ली। ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि शासकीय भूमि पर अतिक्रमण को हटाया जाए जिससे आवागमन के लिए रास्ता उपलब्ध हो। कलेक्टर ने नायब तहसीलदार को निर्देश दिए कि उक्त संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही करें एवं स्थानों को चिन्हित कर अवैध अतिक्रमण को हटाया जाए। इसी प्रकार शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों के संबंध में तथा पी एम आवास योजना के तहत लाभ प्रदाय करने के लिए भी कलेक्टर को अवगत कराया गया। कलेक्टर ने दोनों समस्याओं के निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये एवं कहा कि उक्त संबंध में आवश्यक परीक्षण उपरांत नियमानुसार उचित कायवाही की जाए।
ग्राम पंचायत अर्चनागांव का किया भ्रमण
°°°°°°°°°°°°
ग्राम पंचायत अर्चना गांव के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर द्वारा ग्राम वासियों से नरेगा के तहत किए गए कार्यों के बारे में पूछा गया इस पर ग्राम वासियों द्वारा बताया गया है सूची अनुसार सड़क, नाली निर्माण आदि कार्य किए गए हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने ग्राम पंचायत सचिव को निर्देशित किया है कि आयुष्मान योजना के पात्र हितग्राहियों के शत प्रतिशत कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सी ई ओ जनपद पंचायत सिवनी मालवा श्रीमती श्रुति चौधरी को निर्देशित किया है कि समस्त ग्राम पंचायत से उक्त संबंध में एक प्रमाण पत्र भी जारी करवाया जाए की उनकी पंचायत अंतर्गत आयुष्मान योजना अंतर्गत कोई भी प्रकरण लंबित नहीं है। संबल योजना के लिए भी परिणामोन्मुख कार्य करे एवं निर्धारित लक्ष्य अनुसार शत प्रतिशत लक्ष्य अर्जित किया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर सुश्री सोनिया मीना द्वारा ग्राम वासियों से उनकी समस्या पूछे जाने पर उन्होंने अपनी समस्याओं से कलेक्टर को अवगत कराया। ग्राम वासी भगवत सिंह द्वारा बताया गया कि शिवपुरी रोड पर वार्ड नंबर 10 पर पाइपलाइन फूट जाने के कारण सड़क पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। समस्या पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सी ई ओ जनपद पंचायत उक्त समस्या के संबंध में जल निकासी के लिए उचित प्रबंध करवाना सुनिश्चित करें। अर्चनागांव वासी धर्मेश नन्नू एवं शंकर सिंह द्वारा बताया गया कि उनकी निजी भूमि को शासकीय भूमि दर्शा दिया गया है, इसी प्रकार ग्रामवासी रामानुज की जमीन पर भी अवैध कब्जे के संबंध में उनके द्वारा कलेक्टर को अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर सुश्री मीना द्वारा नायब तहसीलदार नितिन राय को निर्देशित किया कि प्रकरण की जांच कर आवश्यक कार्यवाही कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि ग्राम में डीपी ना होने के कारण बार-बार विद्युत प्रवाह बाधित होने की स्थिति उत्पन्न होती है। उक्त संबंध में कलेक्टर द्वारा एसडीम श्रीमती सरोज परिहार को निर्देशित किया गया कि उक्त संबंध में एमपीईबी के ए ई को स्थल निरीक्षण कर समस्या समाधान के लिए निर्देश दिए जाएं। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत अर्चना गांव में स्थित कृष्ण गोपाल गौशाला का भी निरीक्षण किया एवं वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लिया। कलेक्टर ने निर्देश दिए हैं की गौशाला में पशु चिकित्सा विभाग से समन्वय कर समय-समय पर पशुओं की जांच करवाई जाए तथा आवश्यक टीकाकरण भी किया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गौवंश के लिए पर्याप्त भूसे एवं पानी की व्यवस्था भी देखी तथा सी ई ओ जनपद पंचायत को निर्देश दिए है कि सड़को पर से गोवंश को गौशाला में स्थांतरित करवाए जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करे।