हिमाचल में बारिश से तबाही, 7 जिलों में रेड अलर्ट
शिमला । हिमाचल प्रदेश में मॉनसून बारिश ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। प्रदेश में मौसम विभाग के रेड अलर्ट के बाद अब तबाही की तस्वीरें भी सामने आने लगी है। 24 घंटे की बारिश में हिमाचल में 6 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 नेशनल हाइवे बंद हैं। साथ ही जगह-जगह लैंड स्लाइड से 250 से ज्यादा सड़कें बंद हो गई है। भारी बारिश के कारण कुल्लू-मनाली मार्ग पर कई स्थानों पर पत्थर गिरने और रामशिला के पास ब्यास नदी में जलस्तर बढ़ने से वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। कुल्लू और मनाली से अटल टनल और रोहतांग की ओर जा रहे वाहनों को रोक दिया गया है। हिमाचल के चम्बा जिले में भूस्खलन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। देर रात यह हादसा हुआ है। वहीं श्रीखंड महादेव यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हुई है, जबकि दो अन्य लापता हैं। ये सभी ग्लेशियर से फिसल गए थे। कुल्लू के लंका बेकर में एक मकान गिरा है और महिला की मौत हो गई है।
पहाड़ों की रानी शिमला में भी बारिश का कहर देखने को मिला है। यहां पर एक घर पर लैंडस्लाइड हुआ है। कोटगढ़ में यह हादसा हुआ है। इस हादसे में 5 लोग दब गए थे, जिनमें से माता-पिता और बेटे की मौत हो गई है। हिमाचल प्रदेश में रात भर हुई भारी बारिश के कारण उफनती ब्यास नदी के किनारे बड़े पैमाने पर भूस्खलन के बाद मंडी और कुल्लू के बीच चंडीगढ़-मनाली राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया है। मंडी जिले के पंडोह के पास हुए भूस्खलन से राष्ट्रीय राजमार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रभावित क्षेत्र के दोनों ओर सैकड़ों वाहन फंसे रहे। पुलिस ने मंडी से आगे कुल्लू की ओर और कुल्लू से मंडी की ओर वाहनों की आवाजाही रोक दी है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि शनिवार रात को कामद के पास भारी भूस्खलन के कारण कटौला के रास्ते मंडी और कुल्लू के बीच वैकल्पिक सड़क संपर्क भी बाधित हो गया था।