भाजपा के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी
दिग्विजय सिंह इन जिलों में करेंगे धुआंधार दौरे
संगठन को मजबूत करने पर रहेगा जोर
भोपाल । मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इसे लेकर सभी पार्टियों अपने को मजबूत करने में जुट चुकी है। इस कड़ी में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह बीजेपी के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में है। दरअसल, दिग्गी सोमवार से भारतीय जनता पार्टी के प्रभाव वाले इलाके विदिशा सागर और दमोह का दौरा करेंगे। 5 दिनों तक इन तीन जिलों की 10 विधानसभा में धुआंधार दौरे करेंगे।
दिग्विजय सिंह 10 अप्रैल को विदिशा जिले के शमशाबाद और कुरवाई विधानसभा की बैठक करेंगे। 11 अप्रैल को सागर के बीना और खुरई विधानसभा की बैठक, 12 अप्रैल को सुरखी, सागर विधानसभा की बैठक, 13 अप्रैल को नरयावली और रहली विधानसभा की बैठक, 14 अप्रैल को दमोह जिले की हटा और पथरिया विधानसभा के दौरे पर रहेंगे। कांग्रेस ये विधानसभा की सीटें लंबे समय से हार रही है। दिग्विजय सिंह का जोर संगठन को मजबूत करने पर रहेगा। लगातार हार रही सीटों को लेकर कांग्रेस ने प्लान बनाया है। 65 सीटों पर अगले दो महीने में उम्मीदवार उतारने की तैयारी रहेगी।