प्रदेश के Panchayat, Rural Development and Social Welfare Department of Madhya PradeshDepartment of Labour, Madhya Pradesh मंत्री श्री Prahlad Singh Patel के मुख्य आतिथ्य में श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा का अनावरण प्रेस बरमान चौराहा करेली में शनिवार को किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा के कुलपति डॉ. राजकुमार आचार्य ने की। कार्यक्रम में पूर्व राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह पटैल, विधायक गोटेगांव श्री महेन्द्र नागेश, पूर्व राज्यमंत्री श्री जालम‍ सिंह पटेल, पूर्व विधायक श्री सुनील जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र सिंह पटैल, नपा अध्यक्ष करेली श्रीमती सुशीला ममार व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता नेमा अन्य जनप्रतिनिधि, प्रेस परिषद करेली के अध्यक्ष, सचिव, अन्य सदस्य और गणमान्य नागरिक, पार्षदगण, पत्रकारजन मौजूद थे। कार्यक्रम की शुरूआत श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की प्रतिमा के अनावरण एवं दीप प्रज्वलन से हुई। जिसके उपरांत सभी अतिथियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री श्री पटेल ने कहा कि श्री गणेश शंकर विद्यार्थी एक क्रांतिकारी पत्रकार थे और उन्हें हिन्दी पत्रकारिता का प्रमुख स्तंभ माना जाता है। वे पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम थे, जिनके लेखन से ब्रिटिश सरकार भी डरती थी। किसानों एवं मजदूरों को हक दिलाने के लिए जीवनपर्यंत संघर्ष किया तथा आजादी के आंदोलन में भी सक्रिय रहे थे। भारतीय इतिहास के एक सजग पत्रकार, देशभक्त, समाजसेवी और स्वतंत्रता संग्राम के सक्रिय कार्यकर्ता थे। आज उनकी प्रतिमा अनावरण का कार्यक्रम उनके द्वारा किये गये उल्लेखनीय कार्यों को स्मरण करने के लिए है।

मंत्री श्री पटेल ने कहा कि व्यक्ति का रोग डॉक्टर एवं समाज का रोग पत्रकार बताता है। पत्रकार समाज की कमजोरी को आंककर उसके समाधान के बारे में सोचता है। जिस प्रकार डॉक्टर हमें रोग की जानकारी देता है, तो हम बुरा नहीं मानते। ठीक उसी तरह समाज के दोष बताने वालों की बातों का भी बुरा नहीं मानना चाहिये। यह कार्य बेबाकी से करने का काम गणेश शंकर विद्यार्थी ने किया है। उनके बताये पदचिन्हों पर चलने की जरूरत है। उनकी जीवनशैली आज भी अनुकरणीय है। उनके जीवन में जो चुनौतियां थी, वह उससे घबराये नहीं। सर्वधर्म संभाव का पाठ पढ़ाया। आज उनकी जन्मजयंती पर उन्हें सादर नमन करता हूं एवं प्रेस परिषद करेली को इस आयोजन के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि जब मुझे इस कार्यक्रम का आमंत्रण मिला, तो मैंने कहा था कि मैं अवश्य इस कार्यक्रम में पहुंचुंगा। आज मैं महाराष्ट्र प्रवास के बाद यहां आया हूं। पत्रकार साथियों द्वारा करेली में पत्रकार भवन बनाने के लिए बात कही है। पत्रकार भवन के लिए विधायक निधि से राशि प्रदान की जायेगी। पत्रकार साथियों द्वारा उनका आभार व्यक्त किया गया।

पूर्व राज्यसभा सांसद श्री सोनी ने इस कार्यक्रम के लिए सभी को बधाई दी और कहा कि श्री गणेश शंकर विद्यार्थी का जीवन समाज व राष्ट्र के लिए समर्पित था। उन्होंने अपनी लेखनी से राष्ट्रीय चेतना को जगाने का प्रयास किया। हिंदुस्तान के श्रेष्टम पत्रकार की प्रतिमा करेली में स्थापित की गई है। युवा पीढ़ी उनके इन कार्यों को जान सकेगी। कानपुर में हुये साम्प्रदायिक दंगों में उन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया, ताकि सामाजिक सदभाव कायम रहे। करेली की अपनी अलग पहचान है। यहां के पत्रकारों ने आम आदमी की बात को रखने का काम बखूबी किया है। आगे भी यह कार्य होता रहे।

अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आचार्य ने कहा कि करेली में बौद्धिक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रचना बेहद सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से होती है। पत्रकारिता के साथ- साथ समाज के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले श्री गणेश शंकर विद्यार्थी की जन्मजयंती पर उन्हें नमन करता हूं। श्री विद्यार्थी ने महावीर प्रसाद द्विवेदी जैसे साहित्यकार के साथ काम किया, जिन्होंने अपनी साहित्यिक कृतियों से सांस्कृतिक चेतना को दिशा दी।

कार्यक्रम में करेली प्रेस परिषद द्वारा अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट स्वरूप प्रदान किये गये। कार्यक्रम को विधायक तेंदूखेड़ा श्री विश्वनाथ सिंह पटैल, विधायक गोटेगांव श्री महेन्द्र नागेश, नगर पालिका परिषद श्रीमती सुशीला ममार, पूर्व विधायक नरसिंहपुर श्री सुनील जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री देवेन्द्र पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन पत्रकार श्री आशीष अग्रवाल ने व आभार प्रदर्शन श्री मनोज लूनावत द्वारा किया गया।

फ़ोटो के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है.

न्यूज़ सोर्स : ipm