कॉलेज की छात्राओं ने मांगी इच्छा मृत्यु जानिए क्या है वजह
रीवा। जिले में PNST 2020-23 के परीक्षा परिणाम जारी ना होने से परेशान छात्राओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांग की है।
और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है,छात्राओं का कहना है कि वह परेशान है।जिले के कॉलेज छात्राओं का कहना है कि 2022 सत्र की परीक्षा में कुल 60 हजार छात्राओं ने परीक्षा दी थी। जहां एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी रिजल्ट घोषित नहीं किया गया है।
छात्राओं के मुताबिक ये जिम्मेदारी विभाग की है कि हम लोगों के भविष्य को सुनिश्चित करें। नए पेपर की सूचना भी जारी कर दी गई है। जबकि पुराना रिजल्ट अभी तक नहीं आया। ऐसे में हमें डर है कि कहीं हमारे पुराने रिजल्ट को रद्द ना कर दिया जाए।
हम अपनी मांग को लेकर कई बार सरकारी दफ्तरों में ज्ञापन दे चुके हैं। ऐसा करते हुए हमें कई महीने का समय बीत चुका है। लेकिन अब तक न्याय नहीं मिल पाया है।