नई दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रूस दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने भारतीय समुदाय को रूसी भाषा में संबोधित करते हुए अपना भाषण शुरू किया। पीएम ने कहा, वो अपने साथ 140 करोड़ भारतीयों का प्यार लेकर आए हैं। पीएम ने अपने भाषण में भारत-रूस की दोस्ती का जिक्र करते हुए राज कपूर की फिल्म का गाना 'सिर पर लाल टोपी रूसी' का भी जिक्र किया।  

पीएम ने कहा, 'यहां मौजूद सभी लोग भारत और रूस के संबंधों को और ऊंचाई दे रहे हैं। रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के मन में पहला शब्द आता है भारत के सुख-दुख का साथी, भारत का भरोसेमंद दोस्त। रूस में सर्दी के मौसम में तापमान कितना ही माइनस में नीचे क्यों न चला जाए, भारत-रूस की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है, गर्मजोशी भरी रही है। ये रिश्ता म्यूचुअल ट्रस्ट और म्यूचुअल रिस्पेक्ट की मजबूत नींव पर बना है।'पीएम मोदी ने अपने भाषण में भारत और रूस के संबंधों की तुलना राज कपूर की फिल्म के गाने 'सिर पर लाल टोपी रूसी' से की है, उन्होंने कहा, ये गाना यहां के घर में कभी गाया जाता था। पीएम मोदी आगे कहते हैं, ये गाना भले ही पुराना हो गया हो , लेकिन हमारी भावनाएं एवरग्रीन हैं। अपने रूस दौरे के दौरान उन्होंने रूसी सांस्कृतिक मंडली के कलाकारों से मुलाकात भी की। बता दें कि सांस्कृतिक मंडली ने मॉस्को रूस में पीएम मोदी के स्वागत में अपनी कला का जोरदार प्रदर्शन किया था।

न्यूज़ सोर्स :