केंद्र सरकार युवाओं के कौशल विकास और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए कई प्रयत्न कर रही है। इस बीच मोदी सरकार की प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। इस स्कीम में प्रत्येक इंटर्न को हर महीने पांच हजार रुपये मिलेंगे।

इसके अतिरिक्त छह हजार रुपये की राशि भी एकमुश्त मिलेगी। पीएम इंटर्नशिप योजना के तहत पोर्टल शुरू किया गया है। अभ्यर्थियों के लिए पंजीकरण की शुरुआत हो गई है। 26 अक्टूबर तक अपनी योग्यता और जानकारी अपलोड कर सकते हैं। पांच हजार रुपये के स्टाइपेंड में से 500 रुपये कंपनियां और बाकि 4500 रुपये सरकार देगी।

योजना में आरक्षण नियम होंगे लागू

इस स्कीम में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए रिजर्वेशन नियम लागू होंगे। भास्कराचार्य इंस्टीट्यूट फॉर स्पेस एप्लीकेशन एंड जियोइंफार्मेटिक्स 27 अक्टूबर से 7 नवंबर तक प्रत्याशियों को शार्टलिस्ट करेगा। बता दें योजना के तहत युवाओं को टॉप कंपनियों में इंटर्नशिप का मौका मिलेगा।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए योग्यता

12वीं के बाद ऑनलाइन या डिस्टेंस से पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स इस स्कीम में अप्लाई कर सकते हैं। आवेदनों की उम्र 21-24 साल के बीच होनी चाहिए। ऐसे युवा जिनके परिवार की इनकम आठ लाख रुपये से अधिक है या परिवार का कोई सदस्य सरकारी नौकरी में है तो वे आवेदन नहीं कर सकते।

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए जरूरी दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज

पीएम इंटर्नशिप योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

स्टेप 1- सबसे पहले https://pminternship.mca.gov.in/login/ पर जाना होगा।

स्टेप 2- रजिस्टर लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नया पेज खुलेगा।

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।

 

PM Internship Scheme: 90,000+ opportunities open, get all eligibility, benefits, and application details

न्यूज़ सोर्स : ipm