नागपंचमी पर नाग मंदिरों में उमड़ा आस्था का जनसैलाब। भंडारे का आयोजन सम्पन्न
श्रावण मास के चलते ओबेददुल्लागंज में भी भगवान शिव के गले का हार कहे जाने वाले नागदेवता की नागपंचमी धूमधाम से मनाई गई अलसुबह श्रद्धालुओं ने शिव मंदिर पहुंचकर सुख समृद्धि की कामना लेकर मत्था टेका और पुजन अर्चन करके सुख समृद्धि की कामना की इस बीच नगर के खेडापति माता मंदिर क्षेत्रीय चौरसिया समाज के लोगो ने विशेष रूप से पूजा अर्चना कर भगवान भोलेनाथ के साथ नागदेवता की पूजा अर्चना की गई वहीं नगर के मंदिरों में आस्था का जनसैलाब उमड़ते देखा गया। कई जगह भंडारे और मेले का आयोजन भी हुआ। साथ ही क्षेत्रीय चौरसिया समाज के द्वारा खेड़ापति माता मंदिर पर पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया । इस मौके पर वेदप्रकाश चौरसिया, सुधा वेदप्रकाश चौरसिया, द्विज प्रकाश चौरसिया महेश चौरसिया धर्मेंद्र चौरसिया मनोज चौरसिया पार्षद श्रीमती हेमलता मनोज चौरसिया आदि उपस्थित रहे । वहीं क्षेत्रीय विधायक श्री सुरेंद्र पटवा, श्री रविंद्र विजयवर्गी, जिला महामंत्री पंकज कोठारी, नीरज चावला, सुनील जैन आशीष दीक्षित आदि ने नाग पंचमी पर्व की सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की ।