औबेदुल्लागंज - ट्रेन के इंजन में फंसी महिला की मौत , 3 घण्टे खड़ी रही पंजाब मेल

औबेदुल्लागंज। औबेदुल्लागंज के समीप नागर धाकड़ गार्डन के पास पंजाब मेल में एक महिला के इंजन के सामने आ जाने के बाद बोनट में फंसने से मौत हो गई। कड़ी मसक्कत के बाद महिला को इंजन के सामने के बोनट से निकाला गया। महिला की अभी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार महिला कहां से फंसी इसकी सही जानकारी नहीं हैं।
न्यूज़ सोर्स : ipm