हर्रई सरपंच के साथ हुई 43400 रुपए की ऑनलाइन ठगी
रायसेन - जिले की औबेदुल्लागंज जनपद पंचायत के अंतर्गत हर्रई जनपद पंचायत के सरपंच कमल सिंह उइके के साथ हुई 43400 रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है। हरई पंचायत के सरपंच कमल सिंह उइके के मोबाइल पर पीएचई विभाग के नाम से इन मोबाइल नंबरों 8876787018, 9040125048, 8416972494 से मोबाइल आया कि आप पंचायत में चल रहे निर्माण कार्य का लेबर पेमेंट करवा दीजिए इसके लिए आपके खाते में ₹50000 भेजे जा रहे हैं।
इसके लिए सरपंच जी से उनके मोबाइल पर पहले अनजान व्यक्ति ने गूगल पेमेंट से 20 रुपए भेजकर अकाउंट कन्फर्म किया। उसके बाद ऑनलाइन पेमेंट की फ्रॉड लिंक भेजकर उनके खाते से 43400 रुपए निकाल लिए।जब तक सरपंच साहब कुछ समझ पाते तब तक पेमेंट निकाले जा चुके थे।
इसके बाद सरपंच साहब ने नूरगंज थाने में गूगल पेमेंट के माध्यम से 43400 रुपए निकाले जाने की लिखित सूचना दी।
घटना साइबर क्राइम ऑनलाइन फ्रॉड की होने के कारण हरई सरपंच के खाते में अभी तक पेमेंट वापस नहीं आ सका।
इस तरह की घटना अन्य किसी के साथ न हो सके इसके लिए हरई पंचायत के सरपंच कमलसिंह ने भारत 24 न्यूज के संवाददाता अजय मालवीय को जानकारी दी और सभी सरपंच सचिवों से निवेदन किया कि सभी ऑनलाइन फ्रॉड से बचें और इस प्रकार के अननोन नंबर, फ्रॉड लिंक पर क्लिक न करें और डिजिटल पेमेंट करते समय साइबर सुरक्षा का ध्यान रखें।
1.साइबर क्राइम से बचने के लिए कभी भी अननोन नंबर पर पेमेंट न करें
2.फ्रॉड ईमेल लाटरी, पैसों के लालच, नौकरी देने जैसी लिंक पर क्लिक न करें।
3.पेमेंट करते समय पेमेंट रिसीव हो रहा है या पैड हो रहा है इसका ध्यान दें।
4. वेबसाइट का डोमेन नेम जिसमे https लगा हो उसका उपयोग करें।
5. फेसबुक या फ्रॉड वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदी न करें।
साइबर सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए।