उमरिया के पठार पर एनजीओ ने लगाए 50 बांबू टी--गार्ड

रामगोपाल साहू -वरिष्ठ पत्रकार
औबेदुल्लागंज। मप्र जन अभियान परिषद से जुड़ी संस्था आरोग्य योग एवं रसाहार शोध समिति भोपाल, आरोग्य भारती, लघु उद्योग भारती,ग्रामोजन फाउंडेशन भोपाल एवं अंबेडकर बुद्धिस्ट चेरिटेबल सोसायटी, के तत्वाधान में उमरिया के पठार पर 103 फल एवं औषधी पौधों का रोपण किया गया। समिति ने यहां 50 बांबू के टी.गार्ड से पौधों को कवर भी करवाया। अभियान में डाॅ पूर्णिमा दाते, अंशुमान सिंह आईजी कानून व्यवस्था , योगेन्द्र पटेल, जयमाला, रिंकु महेश्वरी,संजय माहेश्वरी, सुनील सेरिया, आयुषी महेश्वरी,लक्षिता फिरके, उपमा सिंह, पारूल केकरे, सोनल श्रीवास्तव , महेन्द्र नामदेव एवं ग्रामीण एवं एनजीओ के वालिंटियर शामिल थे।