औबेदुल्लागंज । मप्र जन अभियान परिषद के समन्वय में वीर सावरकर महाविद्यालय में चलाए जा रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठयक्रम की बीएसडब्ल्यू एवं एमएसडब्ल्यू पाठयक्रम की कक्षा का जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष मोहन नागर ने निरीक्षण किया। इस दौरान विद्यार्थियों से संवाद करते हुए श्री नागर ने कहा. कि आप इस कोर्स के सिर्फ विद्यार्थी नहीं है, गांव-गांव में समाज विकास के लिए निरंतर एवं आनेवाले संकट से बचाने के लिए हमेंशा तत्पर रहने वाले स्थायी नेतृत्वकर्ता है। विद्यार्थी प्रकृति को बचाने के विभिन्न आयामों एवं समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए समुदाय के बीच जाकर कार्य करें। जल संरक्षण,जैविक खेती, पर्यावरण की सुरक्षा जैसे गंभीर मुद्दे आज अच्छे नेतृत्वकर्ता की तलाश में हैं, विद्यार्थी इस दिशा में आगे बढ़कर समुदाय को जोड़ें एवं आधुनिक विज्ञान के साथ मिलकर समाज के विकासात्मक बदलाव के लिए कार्य करें। तथा सरकार के फ्रेमवर्क से हटकर सरकार  की योजनाओं के क्रियान्वयन की जमीनी जानकारी देने वाला निगरानी कौशल सीखें।

 कक्षा निरीक्षण के बाद विद्यालय परिसर में त्रिवेणी पेड़ों का रोपण किया गया।  इस दौरान संभाग समन्वयक वरूण आचार्य ,नगर परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी चौकसे,भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भूपेन्द्र नागर ,  जिला समन्वयक कल्याण सिंह राजपूत, ब्लाक समन्वयक निशा बहेकर, समाजसेवी मोहन पटेल , रामकिशोर नंदवंशी परामर्शता प्रेमनारायण सोनी, अजय मालवीय,सुनैना लोवंशी सुनीता मालवीय,, नवांकुर संस्था से सुनील सेरिया, वीर सिंह चौहान, बारेलाल नायक,ओमप्रकाश चौहान एवं स्टूडेंट उपस्थिति थे।

न्यूज़ सोर्स :