बजट की हलचल - किसानों को सालाना 6 हजार रुपये की जगह मिलेंगे 8 हजार?
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को वित्त वर्ष 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करेंगी। इस बजट में केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा एक बड़ा एलान कर सकती है। पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत देश के गरीब किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 23 जुलाई को बजट पेश करते हुए पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाली सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक सहायता को बढ़ाकर 8 हजार रुपये कर सकती हैं। आज के समय जिस तेजी से महंगाई की रफ्तार बढ़ रही है। ऐसे में सरकार के इस कदम से देश के करोड़ों किसानों को बड़ी राहत मिल सकती है।
इस योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा लाभार्थी किसानों को ₹2000 की तीन समान किस्तों में सालाना ₹6000 की धनराशि दी जाती है। जो सीधे लाभार्थी किसानों के बैंक अकाउंट में भेज दिया जाता है। शुरुआत में इस योजना के अंतर्गत केवल 2 हेक्टेयर जमीन वाले किसानों को शामिल किया गया था लेकिन अब देश के सभी किसान पीएम सम्मान किसान सम्मान निधि योजना का लाभ उठा सकते हैं।
योजना का नाम | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
किसने शुरू किया | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने |
लाभार्थी | देश के सभी किसान |
उद्देश्य | देश के किसानों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना |
लाभ (Benefit) | 6000 रूपये सालाना (तीन सामान किस्तों में) |
सालाना बजट | 75000 करोड़ रूपये |
हेल्पलाइन नंबर | 011-24300606, 155261 |
16वीं क़िस्त कब आएगी | 18 जून 2024 |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन / ऑफलाइन |
आधिकारिक वेबसाइट | https://pmkisan.gov.in/ |
17वीं किस्त के पैसों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18 जून, 2024 को वाराणसी में आयोजित एक खास कार्यक्रम में जारी किए थे। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सरकार 18वीं किस्त को अक्तूबर महीने में जारी कर सकती है। हालांकि, सरकार ने अभी तक किस्त के पैसों को जारी करने को लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है।