ग्रामीण लड़की टेटू आर्टिस्ट के रूप में बना रही अपनी पहचान

कहते है कठिन परिश्रम ही सफलता की चावी है।निरंतर लग्न,मेहनत से ईश्वर प्रदत्त प्रतिभा को निखारा जाता है फिर यह प्रतिभा किसी बात की मोहताज नहीं होती है,उसे बस सही दिशा, कड़ी मेहनत, परिश्रम से ऊर्जा मिलती रहती है। रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम दाहोद की बिटिया वैशाली चौधरी अपनी प्रतिभा व आर्ट्स के हुनर को ऊंचाई पर ले जा रही है और वह अलग राह चुनकर लड़कियों के लिए प्रेरणास्रोत बन रही है।हम कह सकते है आभावो में प्रतिभा पलती है,परिस्थितियां चाहे कितनी ही कठिन क्यों न हो,बस उन्हें सही मार्गदर्शन की व दिशा चाहिए होती है।
वैशाली की सबसे जुदा राह
वैशाली बचपन से ही आर्ट या कलात्मक कार्य मे रुचि रखती थी और वह इसका अभ्यास निरंतर करती रहती थी।वैशाली का मानना है कि,कला से हम निरंरत जीवंत बने रहते है कला हमें परिपक्व बनाती है।बचपन से स्कैच आर्ट का अनुभव था लेकिन फिर इसे धीरे धीरे निखारा लेकिन बीते 4 वर्षों से लगातार इसे मेहनत कर निखारा है।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बनाया स्कैच पोर्ट्रेट
पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान में केंद्रीय कृषि मंत्री मामा के नाम से प्रसिद्ध शिवराज सिंह चौहान का स्कैच पोर्ट्रेट बनाकर उन्हें भेंट किया।वही यह भेंट करने से पहले वैशाली चौधरी व उनके पति प्रवीन चौधरी ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ स्मार्ट पार्क में पौधारोपण किया।जिसके बाद यह पोर्ट्रेट भेंट किया।इस पोर्ट्रेट की खूबसूरती को देखकर शिवराज सिंह चौहान ने वैशाली की मुक्तकंठ प्रशंसा की कहा कि,बिटिया कभी भी हार मत मानना,जीवन में आगे बढ़ने के लिए निरंरत प्रयास करना एक दिन आपको अपने मन के अनुसार उचित स्थान मिलेगा।
विधायक सुरेंद्र पटवा का भी बनाया पोर्ट्रेट।
वैशाली ने अपने क्षेत्र के स्थानीय विधायक पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटवा का भी पोर्ट्रेट बनाया।उन्होंने इस पोर्ट्रेट को उनके निवास पर भेंट किया जहां उन्होंने बेटी वैशाली की प्रशंसा की। वैशाली चौधरी टैटू आर्टिस्ट के रूप में बना रही अपनी पहचान। वैशाली चौधरी ने आर्ट का एक ऐसा मार्ग चुना जिसपर चलना आसान नहीं है।वह टैटू आर्टिस्ट के रूप में अपने कैरियर को आगे बढ़ा रही है।वैशाली नगर औबेदुल्लागंज में "इंक टैटू स्टूडियो" के नाम से अपने हुनर से अपना रोजगार कर रही है।वह एक उम्दा टैटू आर्टिस्ट है उनकी कला को देखते हुए धीरे धीरे अव उनकी कला को सराहना मिलने लगी है।
पति दे रहे हर कदम पर साथ।
वैशाली चौधरी के पति प्रवीण चौधरी उनके हर कदम पर साथ खड़े होकर उनके कंधे से कंधे मिलाकर चल रहे है।उनकी कला की वह खूब सराहना कर कहते है कि,मेरा मानना है कि,अगर हम अपने करीबी को ठीक से समझते है तो उनके कार्य को समझने में उसका साथ देने में कोई कठिनाई नहीं होती है।मेरा भी यही प्रयास है कि,वैशाली अपनी कला से प्रेम करती है मैं उनका हर कदम पर साथ देता हूँ।
नेशनल हाइवे भोपाल पर देश का पहला सामुदायिक व्यापार माॅडल किसान-कारीगर संग्रहालय एवं प्रदर्शन स्थल की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इस संग्रहालय में आप अपने उत्पाद को रखकर हमारी इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इस सेवा का लाभ लेने नीचे दी लिंक से अपना पंजीयन करें https://docs.google.com/.1FAIpQLSfyYqoaXrh.viewform