इस समय छोटे बच्चों में मोबाइल की लत बढ़ती जा रही है, ऐसे में माता-पिता के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है ,कि वह अपने बच्चों को मोबाइल   से कैसे बचाएं।  एवं उनकी आंखों की सुरक्षा कैसे करें?  क्योंकि अधिकतर बच्चों में ज्यादा मोबाइल देखने के कारण आंखें प्रभावित हो रही है।  इस बीच, इस दिस भिंड जिले के अटेर के   उदोतगढ़  उत्कर्ष विद्यालय के छात्र दीपक वर्मा ने सिर्फ अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है बल्कि उन माता-पीताओं की चिंता को भी काम करने का प्रयास किया है जिसके कारण वह अपने बच्चों की आंखों को बचाने की चिंता में डूबे हुए हैं।

दीपक के द्वारा तैयार किया गया सिर्फ विजन डिस्टेंस सेंसर इन मोबाइल डिवाइस बच्चों को सुरक्षित रखने में अहम भूमिका निभाएगा ऐसी उम्मीद की जा रही है इस अनोखी डिवाइस को तैयार करने वाले 12वीं के छात्र दीपक वर्मा ने बताया कि 2 साल पहले जब भी दसवीं की पढ़ाई कर रहे थे तब उन्होंने अपना फर्स्ट प्रोटोटाइप बनाया था और पिछले दो सालों में इस पर और काम कर उसे बेहतर और कंप्लीट किया गया दीपक वर्मा ने बताया कि इस डिवाइस में दो सेंसर का प्रयोग किया गया है जो मोबाइल फोन से जुड़ जाते हैं जब कोई स्क्रीन ज्यादा नजदीक से देखा है तो यह सेंसर उसे देखकर अलार्म बजाते हैं करीब 10 सेकंड के अलार्म के दौरान यदि फोन स्क्रीन आंखों से दूर कर ली जाए तो यह हमारा बंद हो जाते हैं लेकिन अगर ऐसा नहीं किया गया है तो 10 सेकंड बाद खुद-ब-खुद मोबाइल फोन के स्क्रीन बंद हो जाती है ।भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा इंस्पायर अवार्ड योजना के लिए छात्रों के इतिहास कलेक्ट किए जा रहे थे जिसमें अपने विज्ञान शिक्षक स्तर पर सिलेक्ट भी हो गया है।

इसके बाद उसे और बेहतर बनाने के लिए शासन ने डीबीटी योजना से कुछ राशि भी प्रदान की है। दीपक के शिक्षकों के अनुसार दीपक का चैन अब अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के लिए भी हो गया है और जल्दी वह जापान या इंडोनेशिया में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा सकते हैं अब तक डिक्टेशन फाइनल नहीं हुआ है लेकिन बाहर जाना लगभग तय हो गया है

Inspire Award Manak Yojana

न्यूज़ सोर्स :