Bhopal - स्वस्थ भारत  विकसित भारत महा अभियान कार्यालय उप नियंत्रक शासकीय केंद्रीय मुद्रणालय शासकीय डिस्पेंसरी परिसर भोपाल में सभी अधिकारी कर्मचारीयो का दो दिवसीय नि,शुल्क स्वास्थ्य कैम्प सफलतापूर्वक रहा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रभाकर तिवारी एवं जिला मलेरिया अधिकारी अखिलेश दुबे जी एम ओ डॉक्टर मंजूला शर्मा जी के मार्गदर्शन में कैम्प सफलतापूर्वक रहा जनरल चेक अप डॉ मंजुला शर्मा एम ओ श्री राहुल पाटीदार फार्मासिस्ट के द्वारा जनरल चेक अप एवं दवाई वितरण की गई,

शासकीय मलेरिया डिपार्टमेंट की तरफ से डेंगू मलेरिया की जांच भैया मियां सै,साजिद अली के द्वारा की गई भारतीय डेंटल क्लिनिक डॉक्टर राहुल भारती डॉक्टर कृतिका चौकसे डॉक्टर मनीष शर्मा डॉक्टर मनीष कुमार डॉक्टर जूही जयसवाल सफिया खान अरुण पटेल के द्वारा दांत से संबंधित चेकअप किया गया,

       आई चेक अप प्रकाश नेत्रालय के द्वारा डॉक्टर शिवेंद्र सिंह सोलंकी रुपेश सूर्यवंशी सिकंदर बैग के द्वारा आई चेकअप किया गया आईबी पटेल लेप्रोसी सहायक भी उपस्थित रहे मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व की क्षमता विकास पाठ्यक्रम बीएसडब्ल्यू छात्र राष्ट्रीय अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शेख फैयाज जी ने बताया संस्था का आज 1688 व दो दिवसीय कैंप में 311 लोगों को लाभ मिला संस्था का एक ही संकल्प स्वस्थ भारत

 

न्यूज़ सोर्स : ipm