अमन सदभावना शिक्षण प्रिशक्षण कल्याण समिति ने नारियल खेड़ा सहजनाबाद भोपाल मे दिव्यांग बच्चो के माता पिता को दिव्यांगता के वारे मे बताया दिव्यांग बच्चो को बताया कि पहले दिव्यांगता 7 प्रकार कि होती थी बल्कि अब दिव्यांगता 21 प्रकार कि होती हे जैसे मानसिक शारीरिक मूकबधिर दृष्टि बाधित कुष्टरोग आदि जैसी दिव्यांगता होती हे जिसमें मानसिक दिव्यांग बच्चो को चित्रो के माध्यम से एवं कुछ एक्टिविटी करके समझाया या सिखाया जाता हे मूकबधिर दिव्यांगजन् साइन लेंग्वेज के माध्यम से सिखाया जाता हे दृष्टि वधित् दिव्यांगजन् को ब्रैल लिपि के माध्यम से सिखाया जाता हे एवं समझाया जाता हे दिव्यांगता से जुड़ी जानकारी दी गई ताकि उनको पता रहे साथ हि बताया गया कि 2016 के अधिनियम दिव्यांग एक्ट क़ानून भी बनाया गया हे जिसमें दिव्यांगजन् अपनी बात को रख कर कानूनी सहायता भी ले सकते हे इस कार्यक्रम् का संचालन सादिका अली एहम् भूमिका गोविन्दपुरा अध्यक्ष श्रीमती सुनीता नरवरे समिति अध्यक्ष श्रीमती रेवती खांडेकर कोषाध्यक्ष कमलेश् रजक उस्मान अली कार्यक्रम् समन्वयक् श्रीमती लक्ष्मी मोरे आदि उपस्थित रहे

न्यूज़ सोर्स : ipm