मधुरा की महिलाओं ने भगवान कृष्ण को बनाया ग्लोबल
भारत के उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित मथुरा कला एवं संस्कृति के लिए जाना जाता है। यहां कई प्रकार के संग्रहालय एवं प्रतिमाएं, विदेशियों को लुभा रहे हैं ,लेकिन अब यहां की महिलाओं द्वारा तैयार वृंदावन में भगवान कृष्ण के कपड़े देश दुनिया में धूम मचा रहे हैं । यह कार्य 30 महिलाओं द्वारा किया जा रहा है मथुरा के मसानी में रहने वाली कीर्ति ने 2016 में एक निजी कंपनी की नौकरी छोड़ दी थी एवं परिवार के साथ मिलने के बाद वृंदावन की कला को आगे बढ़ाने के लिए 2016 मैं यह कार्य प्रारंभ किया । इसके बाद महिलाएं भी जुड़ती गई, एवं वृंदावन और मथुरा में भगवान श्री कृष्ण की पोशाक और पर्दे बनाने का कार्य शुरू हो गया । कीर्ति ने अब दिविनिटी कंपनी के नाम से एक कंपनी बनाई और भगवान श्री कृष्ण के बड़े मंदिरों में भी पर्दे सप्लाई किये, कीर्ति बताती हैं एक महीने का समय इस पर्दों को 3D लुक देने में लगता है । रेशम जारी सितारे और स्टोन का प्रयोग भी इन पर्दों में किया जाता है । महिलाओं को इसमें रोजगार मिल रहा है 2016 में दो महिलाओं से शुरुआत की थी अब इस समय करीब 30 अधिक महिलाएं आप निर्भर बन चुकी है । यूपी प्रो प्रापर प्रोजेक्ट के जरिए महिलाओं को चिन्हित किया गया कुछ कामगारों की पहचान की गई जो कहीं ना कहीं से इस परंपरा में पारंगत थे । लेकिन कार्य नहीं कर रहे थे । इस समय करीब 60 सात से अधिक महिलाएं संस्था में जुड़ चुकी है । उन्हें सशक्त बनाया जा रहा है । कीर्ति मथुरा की पहली एक्सपोर्टर है जिनको आईसीसी कोड मिला है विदेश जैसे कि कोलंबस, अमेरिका न्यू जर्सी लंदन आदि देशों में पर्दे की डिमांड बढ़ती ही जा रही है ।