घर में पानी आने से खुश हैं राधा चौधरी का परिवार
Narsinghpur
जिले में कई ग्रामों में इस बात के लिए बहुत खुश हैं कि उन्हें जलजीवन मिशन के तहत उनके गांव में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल पहुंचने लगा है। पहले कई ग्रामों में पानी समस्या बहुत बनी रहती थी, पर अब गांव के हर- घर में नल कनेक्शन लग जाने ग्रामीण परिवारों में खुशी की लहर छाई हुई है। जिले के ग्राम लोकीपार की रहने वाली राधा चौधरी बताती थी कि पहले जब घर में नल नहीं लगा था, तब पानी की बहुत समस्या बनी रहती थी। पानी भरने के लिए दूर जाना पड़ता था, हर दिन की यही समस्या रहती थी। घर में कोई मेहमान आ जाये, तो और ज्यादा मुश्किलों का सामना करना पड़ता था। जब जल जीवन मिशन के तहत गांव में पाईप लाइन डाली गई, तो उनके चेहरे पर खुशी की लहर आ गई। जब कार्य पूरा होने से घर में पानी आ जाने से अब कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ती। घर में ही पानी आ जाता है। राधा चौधरी जल जीवन मिशन के कार्यों की प्रशंसा करती हुई प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi व मुख्यमंत्री श्री Shivraj Singh Chouhan को धन्यवाद देती हैं।