मध्य प्रदेश पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल के सहयोग से पर्यटन की नई शुरुआत होमस्टे का शुभारंभ बैतूल जिले के घोड़ाडोंगरी ब्लाक के प्रस्फुटन ग्राम बज्जरवाड़ा एवम आदर्श सोलर ग्राम बाचा में निर्मित होमस्टे का आज शुभारंभ हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री दुर्गादास उइके केंद्रीय राज्य मंत्री जनजाति मामले भारत सरकार, विशिष्ट अतिथि श्री मोहन नागर उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, श्रीमती गंगा उइके विधायक घोड़ाडोंगरी, डॉ एस. के.पांडे संयुक्त संचालक संचालक पर्यटन विकास बोर्ड भोपाल,श्री मनीष कुमार सीईओ बैक टू विलेज, सुश्री शिखा सिंह जीएम बैक टू विलेज की उपस्थिति में हुआ।

ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए शुभारंभ कार्यक्रम में ग्राम सरपंच बज्जरबाड़ा से श्रीमती स्नेहलता इवने, बाचा से सरपंच श्रीमति तारा कवड़े, जिला समन्वयक श्रीमती प्रिया चौधरी, ब्लॉक समन्वयक श्री सन्तोष राजपूत एवम नवांकुर समितियां,प्रस्फुटन समितियां एवं सीएमसीएलडीपी के परामर्शदाता एवम स्टूडेंट्स उपस्थित रहे।

एमएसडब्लू स्टूडेंट भावना उइके द्वारा आदिवासी गोंड चित्रकला के स्मृतिचिन्ह सम्मानीय मंच को भेंटस्वरूप दिए,जिसे केंद्रीय राज्य मंत्री श्री दुर्गादास उइके जी द्वारा सराहा गया। भावना उइके के द्वारा समस्त होमस्टे में आदिवासी चित्रकारी का कार्य किया जा रहा है। होमस्टे में देशी-विदेशी मेहमान आकर रुख सकेंगे, देशी व्यंजनों का लुफ्त उठा सकेंगे, आसपास सतपुड़ा के वादियों पर्वतों में बसे पर्यटन स्थलों का दर्शन कर सकेंगे, हमारी ग्रामीण संस्कृति और विरासत से रूबरू हो सकेंगे इन होमस्टे से ग्राम के अनेक युवाओं को प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा और हम हमारे स्थानीय उत्पादों से भी उन्हें अवगत करा सकेंगे ,जिससे बैतूल जिले को एक नई पहचान मिलेगी ।ग्राम बज्जरवाड़ा जन अभियान परिषद का घोड़ाडोंगरी ब्लॉक का आदर्श प्रस्फुटन ग्राम योजना में भी सम्मिलित है।जिसमे नवांकुर संस्था से श्री पवन कुमार परते ग्राम पर्यटन विकास समिति के भी अध्यक्ष हैं जिनका इसमें भरपूर सहयोग रहा। प्रस्फुटन ग्राम बज्जरवाड़ा एवम ग्राम बाचा में म.प्र. पर्यटन बोर्ड की जनजातीय पर्यटन योजना अंतर्गत 10-होमस्टे निर्मित किया जाने हैं जिनमें से आज 02 होम स्टे बज्जरबाड़ा एवम ग्राम बाचा में 05 का शुभारंभ किया गया।

8 लोग और temple की फ़ोटो हो सकती है

2 लोग और वह टेक्स्ट जिसमें 'GRA RAMOJAN community development COMING SOON विकसत विकसतभारत भारत ग्रामोजन अभियान 2047 किसान एवं कारीगर देसी उत्पाद संग्रहालय प्रदर्शन स्थल- भोपाल रोड़ नेशनल हाइवे मण्डीदीप औबेदुल्लागंज LOCAL VOCAL GLOBAL ု်က်မယ်ခ်မြ်တ ифya गाँववाला MN ORGANIC मिहदख एनजीओ पार्टनर ग्रामोजन फाउडेशन; नवांकुर संस्था मणडीदीप, उत्पाद मृंखला * हाथ से पीसे देशी अनाज देसी दलहन देसी तिलहन PROSUETS मिलेटस 100% ककीज दसीगुड *हेण्डीक्राप्ट x आजीविका समूह उत्पाद # एक जिला एक उत्पाद जूट बने उत्पाद बांस मे बने उत्पाद # गौ-आधारित उत्पाद, हर्बल ई प्रमोशन मीडिया पार्टनर- इंडियन पब्लिक मेल, व्यापार मंत्र प्रदेश लाइव एक्सेल इंडिया The Community Business Model Of India' लिखा है का चित्रण हो सकता है

न्यूज़ सोर्स : ipm