पानी पर किया ऐसा कार्य , अब राष्ट्रपति के हाथों मिलेगा सम्मान
भारत सरकार के जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल एवं स्वच्छता मिशन विभाग द्वारा छिंदवाड़ा जिले के मोहखेड़ विकासखंड के ग्राम गढ़मऊ की जल सखी श्रीमती अनिता चौधरी का "स्वच्छ सुजल शक्ति सम्मान- 2023" के लिये चयन किया गया है । यह सम्मान देश की महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु आगामी 4 मार्च को विज्ञान भवन नई दिल्ली में प्रदान करेंगी । जल सखी श्रीमती अनिता चौधरी यह सम्मान प्राप्त करने के लिये आज सिवनी व जबलपुर होते हुये नई दिल्ली के लिये रवाना हो गईं हैं। जल सखी श्रीमती चौधरी के साथ जल निगम परियोजना क्रियान्वयन ईकाई सिवनी के प्रबंधक श्री बसंत कुमार बेलवंशी व प्रबंधक जनसहभागिता श्रीमती सुशीला मरावी और श्रीमती गीता भोयर, श्रीमती तिलकबती यादव व श्रीमती संजनी बाई भी रवाना हुये हैं जो सम्मान समारोह में सहभागिता करेंगे । उल्लेखनीय है कि जल सखी श्रीमती अनिता चौधरी द्वारा महिलाओं को जागरुक करने से जल जीवन मिशन के अंतर्गत ग्राम गढ़मऊ की ग्रामीण समूह जलप्रदाय योजना में ग्राम के लोगों को हर घर जल योजना में घर बैठे ही शुध्द जल प्राप्त हो रहा है और ग्रामवासी जल संरक्षण व संवर्धन के प्रति जागरूक हुये हैं एवं ग्राम गढ़मऊ जल ग्राम बन गया है जिसके कारण श्रीमती चौधरी को यह सम्मान प्राप्त हो रहा है ।