'मन की बात' में किया जर्मनी की कैसमी का जिक्र PM Modi Live

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात (Mann ki Baat) को संबोधित किया। यह मन की बात का 105वां एपिसोड है। पीएम मोदी का फोकस, चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग और जी20 समिट की सफलता पर रहा।
पीएम मोदी ने बताया, 21 साल की कैसमी इन दिनों काफी पॉपुलर हैं। जर्मनी की निवासी, वह कभी भारत नहीं आई, लेकिन भारतीय संस्कृति और संगीत के प्रति उसका जुनून सराहनीय है।
पीएम मोदी ने कहा, भारत ने अफ्रीकन यूनियन को G20 ब्लॉक का पूर्ण सदस्य बनाकर अपने नेतृत्व का प्रदर्शन किया है। इस शिखर सम्मेलन के दौरान प्रस्तावित भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारा भी आने वाले समय में वैश्विक व्यापार की आधारशिला बनने के लिए तैयार है।
पीएम ने कहा, मुझे हैदराबाद में Library से जुड़े एक ऐसे ही अनूठे प्रयास के बारे में पता चला है। यहां, सातवीं Class में पढ़ने वाली बिटिया 'आकर्षणा सतीश' ने तो कमाल कर दिया है। आपको यह जानकार आश्चर्य हो सकता है कि महज 11 साल की उम्र में ये बच्चों के लिए एक-दो नहीं, बल्कि, सात-सात Library चला रही है।