बालाघाट जिले में झमाझम बारिश, मार्ग बंद,जनजीवन प्रभावित
बालाघाट। जिले में बीते 12 घंटे से अधिक समय से झमाझम बारिश के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं दूसरी ओर लांजी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले घंसा से बोथली मार्ग बंद हो गया है। बीते 12 घंटे से अधिक समय से झमाझम बारिश के कारण जहां जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं दूसरी ओर लांजी क्षेत्र में लगातार बारिश होने से लांजी तहसील अंतर्गत आने वाले घंसा से बोथली मार्ग बंद हो गया है।जिले की कटंगी क्षेत्र स्थित राजीव सागर बांध परियोजना के जलसंग्रहण क्षेत्र में हो रही बारिश से जल की आवक हो रही है l निर्धारित जल स्तर बनाए रखने हेतु मंगलवार को 10/09/2024 को सुबह 10 बजे से बांध के जल द्वारों (Gates) से जल प्रवाह बढ़ाया गया, जिनसे लगभग 2825.60 क्यूसेक (80.00 क्यूमेक) जल की निकासी की जावेगी l बावनथड़ी नदी के किनारे बसे गांवों के लोगों से अपील की जाती है कि नदी के घाटों से दूरी बनाए रखें एवं आवश्यक सावधानी बरते l
भीमगढ़ डैम की खोले गए पांच गेट