विकसित एवं समावेशी भारत हेतु 31 विकासखण्डों में ABP फेलो की नियुक्ति करेगा राज्य नीति आयोग

अधिक जानकारी एवं भर्ती प्रक्रिया के लिए इस लिंक पर जाएं
Guidelines for Aspirational Blocks Fellow recruitment.pdf (mpplanningcommission.gov.in)
मध्यप्रदेश में आकांक्षी विकासखण्ड कार्यक्रम की शुरुआत वर्ष 2018 में हुई। प्रदेश के समस्त 313 विकासखण्डों का मई, 2018 में सर्वेक्षण किया गया तथा निर्धारित मापदंडों एवं संयुक्त सूचकांक को आधार मानते हुए ऐसे 50 विकासखण्डों का चयन किया गया है जहां समावेशी विकास हेतु विशेष प्रयासों की आवश्यकता थी। चयनित 50 आकांक्षी विकासखण्डों के अपेक्षाकृ त कमजोर स्वास्थ्य और पोषण, शिक्षा की स्थिति, रहवासियों की आर्थि क स्थिति, तथा अपर्याप्त आधारभूत संरचना को ध्यान में रखते हुए 06 क्षेत्रकों के अंतर्गत संके तकों पर आधारित क्षेत्रक सूचकांक एवं संयुक्त सूचकांक तैयार किया गया है। आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम का मुख्य उद्देश राज्य सरकार द्वारा सामाजिक आर्थि क विकास हेतुक्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से विकास लक्ष्यों को प्राप्त करना है। कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु संस्थागत व्यवस्था के रूप में विकासखंड स्तरीय एवं जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है। राज्य स्तर पर प्रत्येक विकासखंड के लिए प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। समय-समय पर 50 आकांक्षी विकासखंडों की प्रगति उच्च स्तरीय समीक्षा माननीय मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव की अध्यक्षता में की जाती है