ध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ऐलान किया है कि जहां भी समस्या, शिकायत या विकास कार्य को लेकर सौगात देना होगी, वहीं पर कैबिनेट की बैठक की जाएगी. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मध्य प्रदेश में कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई और बड़ी बात कही है. 

उज्जैन में भारत विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का जोरदार स्वागत भी किया गया. डॉ मोहन यादव ने उज्जैन में आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब कैबिनेट की बैठक राजधानी भोपाल में नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में होगी. उन्होंने कहा कि जहां भी समस्या, शिकायत या सौगात देना होगी वहां पर कैबिनेट के सभी मंत्री एकत्रित होकर बैठक के साथ सौगात देंगे. उन्होंने यह भी कहा कि इसकी शुरुआत 14 जनवरी को उज्जैन से होने जा रही है. 

संक्रांति के आसपास होगी पहली बैठक
मंत्रिमंडल विस्तार के बाद कैबिनेट की पहली बैठक उज्जैन में होगी. डॉक्टर मोहन यादव ने उज्जैन का महत्व समझाते हुए कहा कि जब मकर संक्रांति पर सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण की ओर आगे बढ़ता है तो उज्जैन से ही सूर्य उत्तरायण की ओर तिल तिल बढ़ता जाता है, इसलिए कैबिनेट की पहली बैठक मकर संक्रांति के आसपास उज्जैन में ही आयोजित की जाएगी. 

'मध्य प्रदेश में डबल इंजन की सरकार से होगा विकास'
डॉ यादव ने आमसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उज्जैन सहित मध्य प्रदेश में विकास का नया अध्याय लिखा जाएगा. उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी सरकार और मध्य प्रदेश में बीजेपी सरकार लोगों के लिए डबल इंजन की सरकार है. इससे विकास की गति और भी तेज होगी. उन्होंने यह भी कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के जरिए हितग्राहियों को गांव गांव तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ मिलने जा रहा है. 

न्यूज़ सोर्स : ipm