मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में 230 सीटों के लिए मतगणना 52 जिला मुख्यायलों पर 8 बजे से शुरू होने जा रही है। 8 बजे से डाक मतपत्रों की गिनती होगी, इसके बाद ईवीएम से वोंटों की काउंटिंग की जाएगी। मतगणना जल्द पूरी हो, इसके लिए 5,061 मतगणना टेबल लगाई गई हैं। डाक मत पत्रों की गिनती 692 टेबलों पर होने जा रही हैं। ईवीएम मतगणना के लिए सर्वाधिक 26 चक्र की गणना झाबुआ विधानसभा और सबसे कम 12 सेवढ़ा विधानसभा क्षेत्र में होगी। परिणाम आने में पांच से दस घंटे लगेंगे। जहां गणना टेबलें जितनी अधिक होंगी, वहां परिणाम उतने जल्द आएंगे। डाक मत पत्रों की गिनती पूरी होते ही रिटर्निंग आफिसर द्वारा परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

न्यूज़ सोर्स :